हिसार टाइम्स – हिसार के सेक्टर 16 17 निवासी एक सेवानिवृत 76 वर्षीय LIC अधिकारी को साइबर ठगो ने खुद को महाराष्ट्र पुलिस का अफसर बता कर डिजिटल अरेस्ट कर 10 लाख रुपए ठग लिए पीड़ित ने बताया कि 2 जून 2025 को दोपहर 2:40 पर व्हाट्सएप नंबर पर एक कॉल आई, कॉल करने वाले ने खुद को महाराष्ट्र पुलिस का अधिकारी बताया कहा कि शेयर बाजार में कमाया गया पैसा अवैध है मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज है धमकी दी की आपत्तिजनक तस्वीरें भी हैं,

बुजुर्ग LIC अधिकारी ने आरोपी से इनकार किया इसके बाद भी ठगो ने कहा की 10 लाख रुपए सिक्योरिटी के तौर पर जमा करवा दो अगर जांच में दोषी नहीं पाए गए तो पैसा 24 घंटे में लौटा देंगे, फिर वीडियो कॉल की कॉल पर दो लोग पुलिस की वर्दी में दिखे उन्होंने भरोसा दिलाने के लिए मुंबई पुलिस के अधिकारी प्रदीप सावंत के नाम से बना पहचान पत्र भेजा, ठगो ने धमकाया की ज्यादा होशियारी दिखाई तो टेलीकॉम विभाग से नंबर बंद करवा देंगे,

सुप्रीम कोर्ट के आदेश से सीबीआई से गिरफ्तार करवा देंगे, 3 जून को एक और व्हाट्सएप नंबर से भारतीय रिजर्व बैंक के दो फर्जी पत्र भेजे कहा गया देवास मध्य प्रदेश स्थित सिटी यूनियन बैंक के खाते में 10 लाख रुपए भेजो डर के कारण पैसे भेज दिए !

