हिसार टाइम्स – हिसार के कृष्ण नगर में स्ट्रीट डॉग ने आतंक मचा रखा है डॉग हमलावर हो गए हैं, स्ट्रीट डॉग ने राह चलते 6 लोगों को काट लिया, सभी ने सिविल अस्पताल पहुंचकर इलाज कराया सिविल अस्पताल में इलाज करने पहुंचे हिमांशु ने बताया कि मैं कृष्णा नगर में रहते हैं दोपहर को वह किसी काम से गली में निकल रहे थे,अचानक पीछे से आकर एक स्ट्रीट डॉग ने पांव पर काट लिया, राहगिरो ने बीच बचाव कर मुश्किल से उसे छुड़वाया,

इसके अलावा राजकुमार व साहिल को भी काट लिया,उन्होंने बताया कि एक दिन में स्ट्रीट डॉग ने 6 लोगों पर हमला किया है उन्होंने कहा कि शहर में डॉग्स की संख्या अधिक हो रही है,नगर निगम ना तो उनको स्टेरलाइजेशन कर रहा है और ना ही वैक्सीनेशन कर रहा है, हालांकि निगम अधिकारी ने बताया कि वैक्सीनेशन में स्टेरलाइजेशन को लेकर टेंडर हो चुका है,एजेंसी काम शुरू करने से पहले कुछ औपचारिकताएं पूरी कर रही है !

