
हिसार टाइम्स – HAU हिसार प्रशासन द्वारा एमएससी व पीएचडी स्टूडेंट्स को दिए जाने वाले स्टाइपेंड के नए बदलाव पर विवाद खड़ा हो गया। नए प्रावधान के खिलाफ हकृवि के विद्यार्थियों ने मंगलवार दोपहर कुलपति कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। यहां सुरक्षा कर्मचारियों के साथ बहस हो गई। थोड़ी ही देर में सुरक्षा कर्मचारियों ने विद्यार्थियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा व उन्हें खदेड़ दिया।


नए प्रावधान में केवल 25 फीसदी टॉप विद्यार्थियों को दिया जाएगा स्टाइपेंड !
विरोध कर रहे विद्यार्थियों ने बताया कि एमएससी व पीएचडी स्टूडेंट्स को विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से क्रमशः 6 हजार और 10 हजार मासिक स्टाइपेंड दिया जाता है। स्टाइपेंड उन्हीं विद्यार्थियों को दिया जाता है जो परीक्षा में 75 फीसदी अंक प्राप्त करते हैं। विश्वविद्यालय के नए प्रावधान के अनुसार विद्यार्थियों को अब 75 फीसदी से अधिक अंक तो प्राप्त करने ही होंगे, लेकिन स्टाइपेंड 75 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले टॉप 25 फ़ीसदी विद्यार्थियों को ही मिलेगा। विद्यार्थियों की मांग है कि 75 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले सभी को स्टाइपेंड दिया जाना चाहिए।

सुरक्षाकर्मियों से बहस के बाद हुई मारपीट !
अपनी मांगों को लेकर विद्यार्थी कुलपति कार्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंच गए। इस पर विवि के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर ने उन्हें कुलपति कार्यालय के बाहर धरना देने पर आपत्ति जताई और उन्हें वहां से हटने को कहा। आपत्ति के बावजूद विद्यार्थी नहीं माने और वहीं पर बैठकर हकृवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। वहां मौजूद विद्यार्थियों और सुरक्षा कर्मचारियों में बहस भी हुई। छात्रों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने कुलपति कार्यालय के बाहर उन्हें धक्के मारे।

ऐसे में माहौल बिगड़ गया और अफरा तफरी मच गई। सुरक्षा कर्मचारियों ने कुलपति कार्यालय के लॉन में विद्यार्थियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। मारपीट की यह वीडियो भी वायरल हो रही है। माहौल खराब होता देख विवि प्रशासन ने पुलिस को मौके पर बुला लिया। फिलहाल विद्यार्थी कुलपति कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने में लगे हुए हैं। विद्यार्थियों की मांग है कि उनके साथ मारपीट करने वाले सुरक्षा कर्मचारियों को बर्खास्त किया जाए। इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्टाइपेंड को लेकर जो नया प्रावधान लागू किया है, उसे भी हटाया जाए।




………….शोक सन्देश……………..

