▪️होटल तमस के मालिक के खिलाफ अतिक्रमण की कर रखी थी शिकायत

▪️जितेंद्र की पत्नी सुमन ने 2025 में ही हिसार में वार्ड 13 से पार्षद का चुनाव लड़ा था। जितेंद्र ने हिसार संघर्ष समिति बनाई हुई है। वह सेक्टर 9-11 आरडब्ल्यूए के प्रधान भी हैं


हिसार टाइम्स – स्पेशल स्टाफ पुलिस की टीम ने मंगलवार रात होटल तमस के अतिक्रमण की शिकायत मामले में समझौता करने के नाम पर होटल मालिक से 8 लाख रुपये लेते इंडियन नेशनल लोकदल के नेता जितेंद्र श्योराण को गिरफ्तार कर लिया। बिचौलिया राजबीर यह रुपये लेकर जितेंद्र के घर पहुंचा था।

जितेंद्र श्योराण ने पिछले सप्ताह होटल तमस के मालिक साहिल अग्रवाल पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया था। इसके बाद एचएसवीपी के संपदा अधिकारी ने निरीक्षण कर होटल मालिक को अतिक्रमण हटाने के लिए अल्टीमेटम दिया था। इस बीच जितेंद्र श्योराण से एक बिचौलिये ने संपर्क किया और समझौता करने के बदले 8 लाख रुपये में डील की।

बिचौलिया राजबीर होटल मालिक से 8 लाख रुपये लेकर रात करीब 10 बजे जितेंद्र श्योराण के घर सेक्टर 9-11 पहुंचा। उसने जैसे ही रुपयों से भरा थैला जितेंद्र को थमाया, स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर पवन की टीम ने उसे दबोच लिया

जजपा की टिकट पर 2019 में हिसार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके जितेंद्र श्योराण 2024 के चुनाव से पहले इनेलो में शामिल हो गए थे। जितेंद्र की पत्नी सुमन ने 2025 में ही हिसार में वार्ड 13 से पार्षद का चुनाव लड़ा था। जितेंद्र ने हिसार संघर्ष समिति बनाई हुई है। वह सेक्टर 9-11 आरडब्ल्यूए के प्रधान भी हैं।

………….शोक सन्देश………………