हिसार टाइम्स – मंगलवार को साउथ बाईपास पर जिला नगर योजनाकार विभाग ने लाडवा रोड पर विकसित की जा रही एक अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की। इस मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा। जिला नगर योजनाकार विभाग को सूचना मिली थी कि अर्बन एरिया हिसार में साउथ बाईपास से लाडवा रोड पर एक अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही है।

कॉलोनाइजर ने कॉलोनी की चहारदीवारी व इंटरलॉकिंग सड़कों का निर्माण कर रखा है। इस कॉलोनी पर कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन की तरफ से बिजली निगम के एक्सईएन ललित को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में टीम मंगलवार को मौके पर पहुंची। यहां जेसीबी की मदद से चहारदीवारी को तोड़ दिया गया व सड़कों को उखाड़ दिया गया।

इस अवसर पर जिला नगर योजनाकार अधिकारी दिनेश सिंह, एफआई दीपक शर्मा, जेई हरज्ञान व अमन मौजूद रहे। जिला नगर योजनाकार अधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी अवैध कॉलोनी में प्लॉट न खरीदे और न ही बिना अनुमति से किसी तरह निर्माण करें।