
हिसार टाइम्स – हिसार डाबड़ा माइनर पर रोड बनाने के लिए पहले दिन सिंचाई विभाग ने अपनी जमीन से करीब 17 अवैध कब्जे हटाए। इस दौरान जेल के पीछे बसी बस्ती के लोगों को मकान खाली करने के लिए दो दिन का समय दिया गया। वहीं सेक्टर 16-17 के निवासियों ने खुद ही एक-दो दिन में कब्जे हटाने की बात कही। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।

डाबड़ा माइनर से अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई के लिए बीडीपीओ अशोक कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्वमें टीम ने तोशाम रोड से माइनर की जगह पर किए गए अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। यहां दो-तीन झोपड़ियां बनी हुई थीं, जो कब्जाधारियों ने खुद ही हटा ली थी। इसके बाद टीम सेक्टर 16-17 में पहुंची। यहां जेसीबी से एक चहारदीवारी का कुछ हिस्सा अभी गिराया ही था कि कब्जाधारी बोले-अगर आप समय दो तो हम खुद ही एक-दो दिन में इस कब्जे को हटा लेंगे। इस पर टीम ने उन्हें समय दे दिया। सेक्टर 16-17 से टीम ने जेल व पीएलए के बीच बसी बस्ती में पहुंची।

