हिसार टाइम्स – पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में शिफ्ट किए गए बीएंडआर विभाग में वीरवार दोपहर बाद अचानक आग लग गई। इससे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जल गए। कंप्यूटर व कूलर आदि सामान भी जल गया। दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

रेस्ट हाउस में बीएंडआर की डिविजन नंबर तीन का कार्यालय है। एक्सईएन सचिन भाटी ने बताया कि करीब 3 बजे पत्राचार शाखा में शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। आग रिकॉर्ड रूम तक भी पहुंच गई। कमरे में फाल्स सीलिंग भी लगी हुई है, जिससे आग तेजी से फैली। जिस रिकॉर्ड रूम में आग लगी, उसमें एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों से जुड़े टेंडर की कॉपियां,पत्राचार का पुराना रिकॉर्ड रखा हुआ था।

इसके अलावा कमरे में रखे चार कंप्यूटर, कुर्सियां, मेज, अलमारी, हार्ड ड्राइव आदि भी जल गए।एक्सईएन ने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय कर्मचारी कार्यालय में काम रहे थे। आग देखकर वे तुरंत बाहर आ गए और दमकल विभाग को सूचित किया। रिकॉर्ड रूम में इनवर्टर की बैटरियां भी रखी हुईं थी। इन्हें भी नुकसान पहुंचा है।
…………..शोक सन्देश……………..




