हिसार टाइम्स – हिसार सेक्टर-15 स्थित करियर कम्पास कोचिंग सेंटर के संचालक दिनेश नागपाल ने दो व्यक्तियों पर 33,66,980 रुपये की ठगी, धोखाधड़ी, विश्वासघात व मानहानि का आरोप लगाते हुए एसपी हिसार को शिकायत दी है। एसपी ने शिकायत सिविल थाना को भेजी दी। थाना पुलिस ने मामले की जांच के बाद दो नामजद के खिलाफ धाखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में अर्बन एस्टेट टू निवासी दिनेश नागपाल ने बताया कि दिल्ली के जनकपुरी स्थित ऑफिस में काम करने वाले अजय मोहपाल व विकास ने माल्टा, पोलैंड, स्लोवाकिया आदि देशों में वीजा व जॉब दिलाने के नाम पर 33 लाख रुपये से अधिक की राशि ले ली। शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपियों ने विदेशी कॉलेज व वीजा प्रोसेसिंग के झूठे दावे कर कई स्टूडेंट भेजने को कहा।

जब एक स्टूडेंट को माल्टा भेजा गया तो न वहां हॉस्टल मिला, न नौकरी। अन्य 16 स्टूडेंट्स के भी फर्जी वीजा अपॉइंटमेंट लेटर जारी कर दिए गए। शिकायत में आरोप लगाया गया कि आरोपियों ने फर्जी ट्रैवल इंश्योरेंस, डमी टिकट व नकली पीसीसी तक बनवाए। इस धोखाधड़ी से उनकी प्रतिष्ठा को भारी नुकसान पहुंचा व बाजार से कर्ज लेकर स्टूडेंट्स के पैसे लौटाने पड़े। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई व 33,66,980 रुपये की वसूली की मांग की है। जांच अधिकारी इंस्पेक्टर निर्मला ने बताया कि मामले में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।