हिसार टाइम्स – हिसार की एमसी कॉलोनी में किसी काम से जा रही महिला से बाइक सवार युवक ने चेन स्नेचिंग कर ली। महिला की शिकायत पर अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

एमसी कॉलोनी निवासी अनिल सिंघल ने बताया कि शुक्रवार शाम को वह अपनी ननद किरण के साथ सब्जी लेने के लिए एमसी कॉलोनी में जा रही थी। शाम करीब 06.10 बजे वह दोनों शिव मंदिर के पास पहुचे तो एक लडका सामने से मोटरसाईकिल पर सवार होकर आया और वह उसके गले से सोने की चेन झपटी मार कर छीन कर ले गया। चेन एक तोले की थी। युवक काले रंग की स्पलेंडर बाइक था। उसके काले रंग की टीशर्ट व काली पेंट पहनी हुई थी। सामने आने पर वह युवक को पहचान लेगी।