हिसार टाइम्स – डाबड़ा माइनर पर प्रस्तावित सड़क के निर्माण के संबंध में फ्रेंड्स कॉलोनी, जवाहर नगर और लाजपत नगर वासियों को नोटिस जारी करने के बाद क्षेत्रवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को विधायक रणधीर पनिहार से मिला। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने उन्हें पूरी घटना से अवगत करवाते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल पार्षद राजेश अरोड़ा, दीपक गौतम आदि ने बताया कि उन्हें जारी किए नोटिस में कहा गया है कि डाबड़ा माइनर के ऊपर सड़क बनाने का काम शुरू किया जाना है। इस कारण आप सब अपना कब्जा हटा लें। क्षेत्र वासियों ने विधायक को बताया कि जबकि सच्चाई यह है कि जवाहर नगर और फ्रेंड्स कॉलोनी के सभी निवासी अपने-अपने अलॉटमेंट लेटर और रजिस्ट्री एरिया में काबिज है। कॉलोनी वासियों ने निवेदन किया कि उनकी 60 वर्षों से अधिक समय से रजिस्ट्री और अलॉटमेंट लेटर हैं।

सरकारी कागजों व रिकार्ड के अनुसार उनकी सही तरीके से पैमाइश की जाए। साथ ही क्षेत्रवासियों ने कहा कि फालतू जगह पर सरकारी कार्रवाई के लिए सभी पूर्णत: सहमत हैं। पूरी बात को सुनने के बाद विधायक रणधीर पनिहार ने उन्हें पूरा आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में पार्षद राजेश अरोड़ा, रामकुमार गोदारा, कृष्ण कुमार, दीपक गौतम, जगदीश सपड़ा, अनिल गर्ग, सुरेश गर्ग, उल्हास शर्मा, संदीप शर्मा, सुशील लेगा, सचिन चुघ आदि शामिल रहे



