14 वर्षीय मूक-बधिर बच्ची की जटिल हृदय सर्जरी कर बचाई जान, अस्पताल की विशेषज्ञ टीम की अनूठी उपलब्धि !
हिसार टाइम्स – सर्वेश हेल्थ सिटी, हिसार ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करते हुए पेडियाट्रिक कार्डियक सर्जरी कार्यक्रम की सफल शुरुआत की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सर्वेश हेल्थ सिटी के HOD, सीनियर कंसलटेंट, पीडियाट्रिक एंड एडल्ट कार्डियक सर्जन डॉ विक्रम केशरी मोहंती जिन्होंने यह सफल सर्जरी की उन्होंने बताया कि इस पहल के तहत पहली सर्जरी एक विशेष बच्ची पर की गई 14 वर्षीय एक मूक-बधिर बालिका जो हृदय संबंधी जटिल समस्याओं का सामना कर रही थी। इस बच्ची को एओर्टिक वॉल्व प्रतिस्थापन और सब-एओर्टिक मेम्ब्रेन हटाने की ज़रूरत थी, जो एक अत्यंत जटिल और जोखिमपूर्ण प्रक्रिया मानी जाती है। सर्वेश हेल्थ सिटी की अत्याधुनिक सुविधाओं और अनुभवी सीटीवीएस टीम की बदौलत यह सर्जरी पूरी तरह सफल रही। डॉ. निधि शर्मा – पीडियाट्रिक व एडल्ट कार्डियक एनेस्थीसिया विशेषज्ञ, जिनकी भूमिका इस नाजुक आयु की बच्ची को सर्जरी के दौरान सुरक्षित और स्थिर बनाए रखने में अत्यंत महत्वपूर्ण रही।
सर्जरी के मात्र तीन दिन बाद, यानी तीसरे पोस्ट ऑपरेटिव डे (POD) पर यह बच्ची इनोट्रॉप्स से मुक्त हो चुकी है और स्वयं अपने पैरों पर खड़ी होकर चलने लगी है। यह न केवल चिकित्सा की दृष्टि से एक बड़ी सफलता है, बल्कि यह उस बच्ची और उसके परिवार के लिए एक नई ज़िंदगी की शुरुआत भी है।
इस भावनात्मक क्षण को साझा करते हुए अस्पताल की ओर से कुछ तस्वीरें जारी की गई हैं, जिनमें बच्ची की मुस्कान, उसके प्रसन्न माता-पिता और हमारी समर्पित टीम के चेहरे की संतुष्टि साफ झलकती है। यह सफलता इस बात का प्रतीक है कि जब विशेषज्ञता, तकनीक और करुणा एक साथ मिलती है, तो असंभव भी संभव हो जाता है।
सर्वेश हेल्थ सिटी की योजना है कि इस सफल शुरुआत के बाद अब पीडियाट्रिक कार्डियक सर्जरी कार्यक्रम को नियमित रूप से चलाया जाए, ताकि क्षेत्र के अधिक से अधिक बच्चों को हृदय संबंधी जीवनरक्षक सर्जरी की सुविधा यहीं हिसार में उपलब्ध हो सके।
डॉ मोहंती ने इस पूरे प्रयास को सफल बनाने में डॉ. उमेश कालरा, डॉ. सरिता कालरा, डॉ.अभिषेक गुप्ता तथा अस्पताल के सभी डॉक्टरों, मैनेजमेंट और स्टाफ का आभार व्यक्त किया,जिनके सहयोग और विश्वास के बिना यह मुमकिन नहीं था।

