हिसार टाइम्स – हिसार जिले के विभिन्न गांवों में सरपंच व पंच पद के उपचुनाव के लिए रविवार को मतदान होगा। शनिवार को सभी पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है और उन्हें ईवीएम संचालन संबंधी आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया गया।

जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए बिजली, पेयजल, छाया, रैंप सहित अन्य मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। उन्होंने मतदाताओं से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में निर्भीक होकर भाग लेने की अपील की।उप-चुनाव के लिए हिसार जिले के विभिन्न खंडों में मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। आदमपुर खंड में महलसरा ग्राम पंचायत में वार्ड पंच के लिए 1, बरवाला खंड में ईशरहेडी ग्राम पंचायत में सरपंच के लिए 1, हांसी खंड में कंवारी, उगालन और थुराना ग्राम पंचायतों के लिए क्रमशः 4, 5 व 7 और नारनौंद खंड में खेड़ी रोज ग्राम पंचायत में वार्ड पंच के लिए 1 मतदान केंद्र बनाया गया है।

