हिसार टाइम्स – हिसार पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने गांव धांसू में रिट्ज कार से 96 बोतल देसी शराब बरामद की है। मुख्य सिपाही विक्रांत व टीम को गश्त के दौरान गांव धांसू स्थित गोशाला के पास शराब से भरी एक संदिग्ध कार खड़ी होने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और एक रिट्ज गाड़ी को खड़ा पाया। नियमानुसार तलाशी लेने पर कार से 8 बॉक्स में भरी हुई 96 बोतल देसी शराब बरामद की गई। पुलिस ने गाड़ी व शराब को कब्जे में लेकर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध थाना सदर हिसार में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है।