हिसार टाइम्स – जिला प्रशासन ने धारा 163 लगाकर छात्रों को पेपर में अपीयर होने के लिए दबाव डाला गया। उसके बावजद स्टूडेंट्स की एकता बनी रही और 1700 स्टूडेंट्स में से सिर्फ 13 बच्चे पेपर देने पहुंचे। इसमें से 9 विदेशी , तीन दूसरे राज्यों के हैं और एक स्टाफ सदस्य का बेटा है ।

हालांकि कल कहा गया था चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से छात्रों के भविष्य के मद्देनजर उनकी सभी मांगे मान ली गई है। इसके साथ ही छात्रों से भी अब अपना आंदोलन समाप्त करने की अपील की गई है। आंदोलन कर रहे विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप संबंधित व अन्य मांगों को मान लिया गया है, कृषि विश्वविद्यालय में जोर-शोर से चल रहे आंदोलन के बीच विश्वविद्यालय ने सोमवार से परीक्षाएं करवाने की घोषणा कर दी है।

विश्वविद्यालय ने छात्रों से आंदोलन छोड़ परीक्षाएं देने को कहा है।विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एक संदेश जारी किया गया है जिसमें लिखा है “छात्रों के भविष्य के मद्देनजर उनकी सभी मांगें मान ली गई है। इसके साथ ही छात्रों से अपील है कि वह अपना आंदोलन समाप्त करें। इसलिए अब धरना देने का कोई औचित्य नहीं रह जाता। पर विद्यार्थी रजिस्ट्रार व सीएसओ की गिरफ्तारी और कुलपति प्रोफेसर बीआर कांबोज को बर्खास्त करने पर अढ़े हैं, वही प्रशासन की ओर से कहा गया है कि विश्वविद्यालय में सोमवार से परीक्षा होने जा रही है।

