हिसार टाइम्स – आज दोपहर हिसार के आधार अस्पताल से दवाई लेकर लौट रहे परिवार की गाड़ी टायर फटने के बाद ट्रक से जा टकराई, जिसमे एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गई,यह सभी लोग एक ही गांव के रहने वाले थे, इनकी पहचान बरवाला के गांव सूरजाखेड़ा के निवासी महावीर उनकी पत्नी रोशनी देवी,भतीजा संदीप व गांव के एक अन्य युवक सुनील के रूप में हुई है,

जानकारी के अनुसार महावीर सिंह को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत थी जिसके चलते वह हिसार के आधार हॉस्पिटल गया था, दवाई दिलाने के बाद दोपहर को वापस लौटते वक़्त बरवाला बाईपास पर गाड़ी का अचानक टायर फट गया, टायर फटने से गाड़ी बेकाबू होकर सड़क के दूसरी ओर जा पहुंची और सामने से आ रहे ट्रक से उसकी आमने-सामने टक्कर हो गई, टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार चारों लोगों की मौके पर मौत हो गई मौके पर पुलिस पहुंची और क्रेन की मदद से कार में फंसे शवों को बाहर निकाला गया !




