हिसार टाइम्स – हिसार औद्योगिक क्षेत्र में बनी मछली मार्केट के पास बाइक सवार 2 युवक एक मेडिकल हाल से 1.30 लाख रुपये चुराकर भाग गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। सेक्टर 9-11 के विजय कुमार ने पुलिस को बताया राधे-राधे मेडिकल हाल के नाम से उसकी दुकान है। शनिवार दोपहर बाइक सवार दो व्यक्ति दुकान का दरवाजा तोड़कर 1.30 लाख रुपये लेकर भाग गए। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।

