हिसार टाइम्स – हांसी यातायात पुलिस ने मंगलवार को बस स्टैंड पर वाहनों के शीशों पर काली फिल्म लगाने पर तीन गाड़ियों का चालान काटा। तीनों ने शीशों पर अवैध रूप से काली फिल्म लगा रखी थी। यातायात थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम ने जांच के दौरान देखा कि एक वाहन चालक के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था।

मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए तीनों गाड़ियों का 45 हजार रुपये का चालान किया गया एवं मौके पर ही गाड़ियों से ब्लैक फिल्म को हटवाया गया। पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने स्पष्ट किया है कि शीशों पर फिल्म लगाना कानूनन प्रतिबंधित है। क्योंकि इसका उपयोग अक्सर आपराधिक गतिविधियों को छुपाने के लिए किया जाता है।





