हिसार टाइम्स – चोरी के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग गया। पुलिस ने उसे रविवार को ही गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार नारनौंद के वार्ड 9 निवासी गोविंदा उर्फ भोलू वर्ष 2022 में चोरी के एक मामले में वांछित था। उसे रविवार को गिरफ्तार किया गया था। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी को सोमवार को हांसी कोर्ट में पेश करने के लिए ले गए। इस दौरान कोर्ट परिसर में काफी भीड़ थी। इसी दौरान गोविंदा पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग गया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।






