हिसार टाइम्स – हिसार के मुख्य बाजार महाराजा अग्रसेन मार्केट में शराब ठेका हटवाने के लिए सातवें दिन बुधवार को भी धरना जारी रहा। दुकानदारों की मानें तो इस शराब के ठेके के खुल जाने के कारण व्यापारियों का काफी नुकसान हो चुका है।

इस पर ड्राइक्लीनर की दुकान चलाने वाले महेंद्र कुमार ने बताया कि अब महिला ग्राहक नहीं आ रही है। ऐसे हालात हो चुके हैं कि गुजर बसर करना मुश्किल हो गया है। यदि प्रशासन ने शीघ्र सुध नहीं ली तो हमें मजबूरी में अपनी दुकानें औने पौने दामों पर बेचकर यहां से पलायन करने को मजबूर होना पड़ेगा। दुकानदार प्रेम बंसल ने बताया कि पिछले 6 दिन में केवल दो हजार रुपये की बिक्री हुई है।

गुरु जंभेश्वर पुस्तकालय से ओमप्रकाश ज्यान्नी ने बताया कि कई बार तो दिन के समय ही शराबी शराब पीकर पुस्तकालय के बरामदे में लेट जाते हैं। इसी भय के कारण छात्राओं की संख्या में गिरावट होना शुरू हो गई है। डाॅ. विनोद राजलीवाला ने प्रशासन से मांग की है कि ये ठेका तुरंत प्रभाव से दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाए।



