हिसार टाइम्स – उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित पवित्र स्थल हर की पौड़ी पर हुक्का पीते हुए हरियाणा के रोहतक जिले के पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एक वायरल वीडियो के आधार पर की गई, जिसमें युवक सार्वजनिक स्थल पर हुक्का पीते नजर आ रहे थे। साथ ही पुलिस एक्ट के तहत चालान किया। युवकों पर कार्रवाई के बाद का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शेयर किया।

दरअसल हरिद्वार में हर की पौड़ी पर कुछ युवक लोगों के बीच झुंड बनाकर खड़े हुए थे। दो युवक हुक्का पकड़े हुए थे जबकि एक युवक लोगों के बीच में ही हुक्का पीकर उसका धुआं उड़ा रहा थे।युवक की इस हरकत से वहां मौजूद लोग काफी असहज महसूस कर रहे थे। इसी दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन पर इनका वीडियो शूट कर लिया और हरिद्वार पुलिस के पास भेज दिया। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और 5 युवकों को सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान करते हुए पकड़ लिया। पूछताछ करने पर युवकों की पहचान रोहतक जिला के रिठाल गांव निवासी राजेश, अमन, योगेश, दीपक और अंकित के रूप में हुई।