हिसार टाइम्स – थाना सदर पुलिस ने ट्रक सहित सामान चोरी के मामले में आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमरदीप निवासी गांव भारणा, तहसील महम के रूप में हुई है। मामले की जांच कर रहे उप निरीक्षक नवीन कुमार ने जानकारी दी कि आरोपी अमरदीप ने 10 मई 2025 को हिसार स्थित जिंदल सुप्रीम कंपनी से जयपुर के लिए माल लोड किया था।

लेकिन आरोपी ट्रक को जयपुर न ले जाकर अपने एक साथी की सहायता से उसमें भरा माल अन्यत्र बेच कर फरार हो गया। मामले में थाना सदर हिसार में सुंदर नगर निवासी विनोद कुमार ने आरोपी चालक के खिलाफ ट्रक और माल लेकर भाग जाने की शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी किया गया ट्रक भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ के उपरांत उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस दूसरे फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।