हिसार टाइम्स – हिसार के व्यस्तम खजांचियन बाजार में स्थित प्रसिद्ध ज्वेलरी शोरूम राघव ज्वेलर्स से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगे जाने का मामले मे CCTV वीडियो सामने आया है जिसमें आरोपी दुकान के अंदर पर्ची फेकते दिख रहे हैं । प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर करीब 2 बजे पर्ची फेंककर 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है।

पर यह पर्ची दुकान स्वामी को अगले दिन यानि वीरवार को सुबह पूजा करते वक़्त दुकान के शटर से सटे काउंटर के पास मिली। जब उन्होंने पर्ची को पढ़ा तो उसमें लिखा था –
“सुन लाला 2 करोड़ रुपए दे दो, नहीं तो इसके अंजाम के खुद जिम्मेदार होंगे – धोलू बालसमंदिया।”

घटना का सीसीटीवी वीडियो 👇https://www.facebook.com/share/v/16G9sX6TL9/

आरोपी के घर पहुंची पुलिस
इस मामले में पर्ची पर जिस बालसमंद वासी देवेंद्र उर्फ धोलू का नाम लिखा था पुलिस टीम ने उसके घर पर दबिश दी, वह घर नहीं मिला, लेकिन उसके परिजनों ने बताया कि धोलू को लापता हुए काफी महीने गुजर चुके हैं, 24 अक्टूबर 2024 को माँ मुकेश देवी की शिकायत पर सदर थाना में गुमशुदगी का केस दर्ज हुआ था,मुकेश देवी ने बताया था कि उसका बेटा देवेंद्र सुबह 11:00 बजे दो एटीएम कार्ड लेकर निकला था जो अब तक नहीं लौटा, उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है, अब इस मामले में पुलिस पर्ची फेंकने वाले और बाइक सवार की तलाश कर रही है !