सावधानी बरते छत के नजदीक से गुजर रही हाई टेंशन तारों से रहे सावधान बरसात के मौसम में रखें खास ख्याल !
हिसार टाइम्स – भरतपुर जिले से एक बेहद दुखद और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। गांव बेरी (हलैना) में आज दोपहर एक ऐसा हादसा हुआ जिसने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया। गांव के रहने वाले दो सगे भाई, जिनकी उम्र करीब 12 और 14 वर्ष बताई जा रही है, खेत के पास घर की छत पर खेलते समय ऊपर से गुजर रही 11 केवी हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आ गए। तेज करंट लगने से दोनों बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा खेत के किनारे लगे एक पेड़ से हुआ, जिसकी डालियां 11 हजार वोल्ट की लाइन के बेहद करीब थीं। बच्चे वहीं खेल रहे थे, और एक गलती उनकी जिंदगी को छीन ले गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोपहर में शिवलाल अपनी पत्नी के साथ बेरी गांव में मजदूरी का काम कर रहा था। बच्चे भी उन्ही के साथ ठेकेदार की तरफ से निर्माणाधीन इमारत के पास दी गई एक कमरे में रह रहे थे।
माता पिता के काम पर चले जाने के बाद प्रशांत (15) और पवन (12) कमरे पर अकेले थे। वह दोनों खेलते हुए अपने कमरे की छत पर चले गए और कमरे के ऊपर से जा रही उच्च क्षमता की बिजली के तारों की चपेट आ गए। जिससे वे बुरी तरह झुलस गये।

पुलिस ने बताया कि बच्चों की चीख पुकार और छत से धुआं उठता देख पास में कारखाने की चार दीवारी बना रहे उनके माता पिता और अन्य मजदूर मौके पर पहुंचे और दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।




