हिसार टाइम्स– हिसार शहर एक बार फिर शैक्षणिक उपलब्धि के क्षेत्र में देशभर में चमका है। XaxisMaths कोचिंग संस्थान के छात्र आदिश जैन को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड (IMO 2025) के लिए भारत की छह सदस्यीय राष्ट्रीय टीम में चुना गया है। यह पूरे हरियाणा के लिए अत्यंत गौरव की बात है।
आदिश ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए PRMO, RMO और INMO जैसी राष्ट्रीय स्तर की कठिन परीक्षाएं सफलतापूर्वक पास कीं, और फिर देशभर से चयनित शीर्ष 72 छात्रों के राष्ट्रीय गणित प्रशिक्षण शिविर (HBCSE Mumbai) में हिस्सा लिया। वहां से शीर्ष 6 में स्थान बनाकर उन्होंने देश के लिए चयन सुनिश्चित किया।
भारत में गणित ओलंपियाड चयन प्रक्रिया
भारत में गणित ओलंपियाड का चयन एक अत्यंत प्रतिस्पर्धात्मक चार-चरणीय प्रक्रिया है:
- PRMO (Pre-Regional Maths Olympiad)
- RMO (Regional Maths Olympiad)
- INMO (Indian National Maths Olympiad)
- IMO Training Camp (HBCSE)
इन सभी चरणों का आयोजन Homi Bhabha Centre for Science Education (HBCSE) द्वारा किया जाता है। अंतिम चयन केवल उन 6 छात्रों का होता है जो सभी स्तरों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं।
आदिश की अन्य शानदार उपलब्धियाँ
- IIT-JEE Advanced 2025 में 370वीं रैंक
- JEE Main में हिसार टॉपर
- उनका सपना इंजीनियर बनने का नहीं, बल्कि गणित में रिसर्च कर MIT या Oxford जैसे विश्व के शीर्ष संस्थानों में अध्ययन करना है।
IMO का अंतरराष्ट्रीय महत्व
International Mathematical Olympiad (IMO) गणित की दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित प्रतिस्पर्धा मंच है। इसमें भाग लेने वाले देशों के हजारों छात्रों में से केवल चुने हुए कुछ ही
- गोल्ड (Top ~8%),
- सिल्वर (Top ~15–20%),
- ब्रॉन्ज़ (Top ~25%) मेडल जीतते हैं।
यह उपलब्धि छात्रों के लिए MIT, Harvard, Princeton, Oxford जैसे संस्थानों में सीधे प्रवेश और छात्रवृत्तियों का मार्ग खोलती है।
Xaxis Maths के संस्थापक ने दी बधाई..
XaxisMaths के संस्थापक गगनदीप सर ने आदिश की इस अद्भुत सफलता पर उन्हें, उनके पिता डॉ. विक्रम जैन और माता डॉ. वनीता जैन (आधार हॉस्पिटल) को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने बताया कि संस्थान इससे पहले भी छात्र सुरेन को अंतरराष्ट्रीय Astronomy ओलंपियाड में भारत के लिए गोल्ड मेडल दिलवा चुका है।
