हिसार टाइम्स – बरवाला शहर के सिविल अस्पताल मार्ग के नजदीक स्थित एचपी (हिंदुस्तान पेट्रलियम) कंपनी के पेट्रोल पंप की दो मशीनों को डीएफएससी ने सील कर दिया। टीम ने यहां से तेल के सैंपल लिए व रिकॉर्ड को भी अपने कब्जे में ले लिया। टीम ने मौके पर वीडियोग्राफी भी कराई।

सोमवार को अचानक जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक अमित कुमार पूरी टीम के साथ हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी के पेट्रोल पंप पर पहुंचे। टीम में मापतोल विभाग के निरीक्षक जयपाल सिंह, दिनेश कुंडू, निरीक्षक राजेश कुमार, फूड सप्लाई इंस्पेक्टर मनोज, राकेश कुमार मौजूद थे।टीम ने पेट्रोल पंप के सारे रिकॉर्ड भी खंगाले। इस दौरान सामने आया कि पेट्रोल पंप की कार्यप्रणाली में कई खामियां हैं। डीएफएससी को सूचना मिली थी कि पेट्रोल पंप पर गड़बड़ी है। यहां से एक ट्रक में तेल ले जाया गया था, जिसकी विभागीय जांच करवाई है। विभाग ने सोमवार को पेट्रोल पंप की दो मशीनों को सील कर दिया।