हिसार टाइम्स – हिसार नगर निगम की टैक्स ब्रांच की टीम ने मंगलवार को विकास नगर में एक भवन को सील कर दिया। सचिव संजय शर्मा व सचिव राहुल सैनी ने बताया कि इस भवन का अब तक सात लाख रुपये प्रॉपर्टी टैक्स बकाया था। इसको लेकर भवन स्वामी को नोटिस भी जारी किया गया था। नोटिस के बाद भी भवन मालिक ने टैक्स नहीं भरा।

इससे पहले नगर निगम ने 11 जून को भी प्रॉपर्टी टैक्स के बकायेदारों पर बड़ी कार्रवाई की थी। निगम की प्रॉपर्टी टैक्स शाखा ने बकाया टैक्स जमा न करवाने पर दो भवन सील कर दिए, जबकि सीलिंग की कार्रवाई से डरकर 4 बकायेदारों ने मौके पर ही 15.37 लाख रुपये का टैक्स जमा करवा दिया।अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) विकास गुप्ता ने मई में सभी नगर निगम आयुक्तों को पेट्रोल पंप व शराब के ठेकों से बकाया प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली के आदेश दिए थे। उन्होंने टैक्स की वसूली के लिए सीलिंग की कार्रवाई करने को भी कहा था। इसके बाद निगम की प्रॉपर्टी टैक्स शाखा की तरफ से शहर में संचालित 33 ठेकों व 17 पेट्रोल पंप संचालकों को नोटिस थमाए गए। इन पर करीब 30 लाख रुपये प्रॉपर्टी टैक्स बकाया था।

नोटिस मिलने के बावजूद कुछ लोगों ने टैक्स जमा नहीं करवाया। मंगलवार सुबह सबसे पहले टीम जिला नागरिक अस्पताल के सामने बनी मार्केट में एक भवन पर पहुंची, जिसमें शराब का ठेका चल रहा है। इस पर 1.26 लाख रुपये बकाया हैं। भवन मालिक ने मौके पर ही टैक्स भर दिया।
यहां से टीम नई अनाज मंडी के सामने बने एक भवन पर पहुंची, जहां चल रहे ठेके को सील कर दिया। हालांकि सील करने के कुछ समय बाद भवन मालिक ने बकाया प्रॉपर्टी टैक्स 72,800 रुपये भर दिया। इसके बाद टीम ने ठंडी सड़क पर पुराने सोहन सिनेमा के सामने एक भवन को सील कर नोटिस चस्पा कर दिया। इस भवन पर 3 लाख 6 हजार 600 रुपये प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है।

अगर प्रॉपर्टी मालिक बकाया टैक्स जमा नहीं करवाता है तो नगर निगम उस प्रॉपर्टी को सील कर सकता है। निगम का करोड़ों रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है। मंगलवार को पहली बार भवन को सील करने की कार्रवाई की गई। बकाया प्राॅपर्टी टैक्स जमा न करवाने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी। जिन भवन मालिकों को नोटिस दिए गए हैं, उन्हें खुद ही प्रॉपर्टी टैक्स समय रहते जमा करवा देना चाहिए
