हिसार टाइम्स – हिसार शहर के मिल गेट एरिया स्थित आदर्श कॉलोनी से 2 दिन पहले लापता हुई 26 साल की किरण का शव बुधवार दोपहर को सेक्टर 1-4 में पानी की डिग्गी में मिला, सूचना मिलने पर एसडीएम थाना पुलिस और मृतका के परिजन मौके पर पहुंचे, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आदर्श कॉलोनी की रहने वाली किरण का अपने पति राजीव के साथ विवाद चल रहा था,

घरेलू कलह के चलते 2 दिन पहले वह घर से निकली थी,उसके बाद वह घर नहीं लोटी दोपहर को किसी ने पुलिस को सूचना दी की सेक्टर1-4 मैं पानी की डिग्गी में महिला का शव है, पता चलने पर पुलिस पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला और शिनाख्त मे उसकी पहचान किरण के रूप में हुई !



