हिसार टाइम्स – डेढ़ महीने के अंदर ही हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का इंस्टाग्राम अकाउंट एक बार फिर सस्पेंड कर दिया गया है। डेढ़ महीने के अंदर ये दूसरी बार है जब उनका अकाउंट अचानक सस्पेंड किया गया। इससे पहले 12 मई को भी उनका 7.61 लाख फॉलोअर्स वाला इंस्टाग्राम अकाउंट बंद कर दिया गया था।पहला अकाउंट बंद होने के बाद मासूम ने हाल ही में ‘टीम मासूम शर्मा’ के नाम से नया पेज बनाया था, जिस पर 80 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके थे,

लेकिन आज उनका ये पेज भी सस्पेंड कर दिया गया। मासूम शर्मा के बड़े भाई विकास शर्मा ने फेसबुक पर पोस्ट एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने इसे अन्याय बताते हुए कहा कि छोटे भाई को टारगेट किया जा रहा है।
वहीं मासूम शर्मा ने भी इस कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहाअब हम लीगल एक्शन लेंगे और पूरी जांच कराएंगे कि यह कार्रवाई सरकार की तरफ से हो रही है या फिर कोई व्यक्ति उन्हें जानबूझकर निशाना बना रहा है।

