हिसार टाइम्स – गुरुवार को मंत्री अनिल विज अपने पैर के अंगूठे का एक्सरे और सीटी स्कैन करवाने अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल में पहुंचे। यहां खामियां देकर विज अधिकारियों पर भड़क गए। उन्होंने कहा खामियों की जांच करवाऊंगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।विज ने कहा जो-जो है टांगूंगा मैं उसको। मैं छोड़ूंगा किसी को नहीं। उन्होंने अस्पताल की मेडिकल ऑफिसर डॉ. पूजा पेंटल सहित प्रबंधन को चेतावनी दी। मैंने जी जान लगाई, लेकिन सब बर्बाद कर दिया मंगलवार दोपहर ढाई बजे करीब अनिल विज अचानक अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल पहुंचे।

इस दौरान वह सीधे ही अस्पताल का दौरा करने लगे। जब तक कोई अधिकारी वहां तक पहुंचता उन्होंने पूरे अस्पताल का हाल देख लिया। वह अस्पताल में अलग-अलग ब्लॉक में पहुंचे, वहां के AC नहीं चल रहे थे। कई जगह गंदगी पड़ी हुई थी।

इस दौरान वह एक्सरे कराने के लिए एक्सरे रूम में पहुंचे तो पता चला कि रील ही उपलब्ध नहीं है। इसके बाद अस्पताल के अधिकारी वहां पहुंचे।अनिल विज ने उनको खरी-खोटी सुना दी। मंत्री ने कहा- मैंने इस अस्पताल के लिए जी जान लगाई, लेकिन आपने इसे बर्बाद कर दिया। अंबाला में 500 केवी की एक्सरे मशीन मैंने लगवाई थी, लेकिन वह भी बंद पड़ी हैं। एक्सरे की रील नहीं है, एसी नहीं चल रहे और मरम्मत का कोई इंतजाम नहीं किया गया। यह क्या तरीका है। मैं सभी खामियों की जांच करवाऊंगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

