हिसार टाइम्स – बिजली बिलों में की गई वृद्धि ने उपभोक्ताओं को करंट जैसा झटका दिया है। भारी भरकम बिल देखकर उपभोक्ताओं के पसीने छूट रहे हैं। कॉमर्शियल उपभोक्ताओं को पिछले दो दिन से बिल भेजे गए हैं। जिसमें एक यूनिट बिजली 10 रुपये तक पड़ रही है। अप्रैल 2025 से पहले प्रति यूनिट बिजली 6 से 7 रुपये पड़ रही थी, लेकिन नए बिल 9 से 10 प्रति यूनिट के हिसाब से थमाए गए हैं।

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने अप्रैल 2025 से बिजली की नई दरें लागू की हैं। कॉमर्शियल उपभोक्ता को 40 से 50 दिन के बिल अब भेजे जा रहे हैं। बिल देखकर उपभोक्ताओं के होश उड़ रहे हैं। उपभोक्ताओं ने बताया कि स्लैब रेट बढ़ाने, एफएसएस, फिक्स चार्ज लगा देने से बिजली काफी महंगी हो गई है। उपभोक्ता अपने बिल का औसत निकाल रहे हैं तो प्रति यूनिट 8.50 से 10 रुपये पड़ रही है।

छोटे दुकानदारों को भी हजारों रुपये का बिल थमाया जा रहा है। बडवाली ढाणी निवासी पवन ने बताया कि उनकी छोटी सी दुकान का बिजली बिल 4508 रुपये आया है। इससे पहले वाला बिल महज 721 रुपये आया था। अभी 40 दिन का बिल भेजा गया है, जिसमें से 476 यूनिट के बदले 4508 रुपये का बिजली बिल दिया गया है। यानी औसतन 9.5 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिल भेजा है।

