हिसार टाइम्स – कांटा लगा’ फेम और ‘बिग बॉस 13′ कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है. निधन की वजह हार्ट कार्डिएक अरेस्ट बताई जा रही है. उनकी बॉडी अभी कूपर हॉस्पिटल में है.कांटा लगा’ गाने से फेमस हुईं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का आज कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया है. उनके अचानक दुनिया छोड़कर चले जाने की वजह से फैंस बेहद दुखी हैं. एक्ट्रेस को 27 जून की रात दिल का दौरा पड़ा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें उनके हसबैंड और एक्टर पराग त्यागी तुरंत हॉस्पिटल ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. शेफाली के अचानक इस तरह से दुनिया छोड़कर जाने की वजह से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.एक्ट्रेस सलमान खान के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस’ के 11वें सीजन में भी कंटेस्टेंट बनकर आ चुकी हैं. इसी सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला भी थे और वो भी अपने फैंस को दुखी छोड़कर ऐसे ही चले गए थे.शेफाली जरीवाला ने साल 2002 में आए ‘कांटा लगा’ गाने से घर-घर तक अपनी पहचान बना ली थी. इस रीमिक्स सॉन्ग को लोग आज भी सुनते हैं. इसके बाद शेफाली अक्षय कुमार और सलमान खान के साथ साल 2004 की फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में भी दिख चुकी हैं.