नोट- यह एक नकारात्मक खबर है जिसका उद्देश्य सनसनी फैलाना नहीं,समाज मे चल रहे ताजा भयानक हालातो को बयां करना है,समाज में फैली गंभीर समस्या को उजागर करना है,ताकि लोग सुधार की दिशा में कदम उठाएं।

हिसार टाइम्स – आए दिन पति-पत्नी के विवादित मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. हरियाणा के हिसार से ताजा मामला सामने आया है. जहां एक पति ने अपनी पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट की है. इतना ही नहीं हैवान बने पति ने महिला के शरीर को बुरी तरह नोच खाया है. महिला के शरीर के कई हिस्सों पर आरोपी ने दांतों से काटा है. जिसके चलते पीड़िता का पूरा शरीर लहूलुहान हो गया. महिला को उपचार के लिए अस्पताल गाया गया है और मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई है.

हांसी के देवल गांव की महिला स्वीटी का आरोप है कि उसके साथ ससुराल वालों ने बुरी तरह से मारपीट की है. पीड़िता की उम्र करीब 42 साल है. पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 2000 में नारनौद के भैणी अमीरपुर गांव में सतीश के साथ हुई थी. उसके दो बेटी और एक बेटा है. महिला का आरोप है कि पति शराब पीता है और उसके साथ रोजाना मारपीट करता है. साल 2020 में भी उसके पति ने उसे बुरी तरह पीटा था, उस समय भी पुलिस में मामला दर्ज कराया गया था. यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है.

स्वीटी ने बताया कि उसका पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है. जिसके चलते वह मायके में रह रही थी. इस दौरान उसकी सास का फोन उसके पास आया था. सास ने उसे खेत में दीया जलाने के बहाने घर बुलाया और कहा कि जो हुआ, सो हुआ. एक बार खेत में दीया जला जाओ. वह मंदिर में दीया जलाने के लिए गई तो सास-ससुर ने उसे पकड़ लिया और बाद में उसके पति ने उससे मारपीट शुरू कर दी. सभी ने मारना-पीटना शुरू कर दिया और महिला का पति उसे दांतों से काटने लगा. इस दौरान सतीश रुका नहीं और उसे जगह-जगह से बेरहमी से दांतों से काट दिया.