हिसार टाइम्स – बंसल अस्पताल बरवाला के संचालक व अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ सीबी बंसल के घर से लाखों के गहने और नकदी लेकर नौकर और उसका साथी फरार हो गया, आरोप है कि घर के नौकर ने डॉक्टर सीबी बंसल और उनके पिता मुरारी लाल को पहले नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया फिर आरोपीयों ने कुत्ते को घर के बाथरूम में बंद कर दिया और घर से लाखों के गहने और चार से पांच लाख की नकदी ले गए, पुलिस ने डॉक्टर सीबी बंसल की पत्नी डॉ विभा बंसल की शिकायत पर नेपाली मूल के तीन नौकरों के खिलाफ केस दर्ज किया है,

डॉ सीबी बंसल व उनके पिता मुरारी को होश नहीं आया परिजनों ने उन्हें हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है, पुलिस को डॉ विभा बंसल ने बताया कि वह हिसार अपने घर पर थी,बरवाला आवास पर पति ससुर व मेरा कुत्ता था करीब डेढ़ साल पहले हमने रमेश को रखा था, उसे किसी कारण से अपने गांव जाना पड़ा वह अपनी जगह दूसरे नौकर प्रेम को छोड़ गया, प्रेम बरवाला में रात को चौकीदारी करता है वह दिन में आता था और रात को चला जाता था, दो दिन पहले वह डॉ सीबी बंसल के पास तीसरे नौकर को छोड़ गया बोला मुझे गांव जाना है,

यह दिन रात आपके पास रहेगा उसका नाम मोहन था 29 जून की रात को वह घर पर ही था, सोमवार सुबह ड्राइवर ने डाक्टर व बंसल को अग्रोहा जाने के लिए फोन किया, तो उन्होंने वह पिताजी ने फोन नहीं उठाया और कुत्ता भी नहीं भौंका, अंदर जाकर देखा तो डॉ सीबी बंसल बेहोश पड़े थे, कुत्ता बाथरूम में बंद था बंसल के पिता भी अपने कमरे में बंद थे, घर का सामान बिखरा पड़ा था, घर की अलमारियां खुली पड़ी थी लोहे की रोड व पेचकस का जमीन पर पड़े थे,डॉ विभा बंसल ने कहा कि घर में रखा 10 लाख का सोना 3 लाख की चांदी चार-पांच लाख रुपए की नकदी गायब है पुलिस मामले की जांच कर रही है