नोट – हिसार जिले में नौकरी संबंधित सूचनाओं, मुख्य समाचारों के लिए नीचे कॉलम पढ़े !


हिसार टाइम्स – ▪️आपके पास आधार नहीं, तो पैन कार्ड नहीं बनवा सकेंगे सरकार ने पैन कार्ड नियमों में बदलाव किया है। 1 जुलाई 2025 से पैन कार्ड के लिए आवेदन करने पर आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है। आपके पास आधार नहीं है, तो पैन कार्ड नहीं बनवा सकेंगे। सरकार का कहना है कि इससे टैक्स चोरी पर लगाम लगेगी।

▪️NPCI ने नया नियम लागू किया है जिसके तहत UPI पेमेंट करते वक्त यूजर को सिर्फ अल्टीमेट बेनिफिशियरी यानी असली रिसीवर का बैंकिंग नाम ही दिखेगा। QR कोड या एडिट किए गए नाम अब नहीं दिखेंगे। ये नियम 30 जून तक सभी UPI ऐप्स को लागू करने को कहा था, इससे ऑनलाइन फ्रॉड रोकने और गलत नंबर पर पैसे ट्रांसफर जैसी चीजों पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।

▪️गैस सिलेंडर सस्ता: कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम ₹58.50 तक घटे आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर ₹58.50 तक सस्ता हो गया है। दिल्ली में इसकी कीमत घटकर ₹1665 हो गईं। पहले ये ₹1723.50 में मिल रहा था। मुंबई में यह ₹58 घटकर ₹1616.50 में मिल रहा है, पहले इसके दाम ₹1674.50 थे।

▪️तत्काल टिकट बुकिंग के वक्त अब यात्रियों को आधार से डिजिटल वेरिफिकेशन कराना जरूरी होगा। यानी आपको अपना आधार IRCTC अकाउंट से लिंक करना होगा। आधार वेरिफाइड यूजर्स को टिकट बुकिंग के दौरान OTP मिलेगा, जिसे डालकर वेरिफिकेशन पूरा करके टिकट बुक कर सकेंगे।

▪️रेल सफर महंगा: 1000 किमी के सफर पर AC में ₹20 ज्यादा देने होंगे रेल का सफर आज से महंगा हो गया है। नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी क्लास के किराए में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। रेलवे के सामने बढ़ते खर्चे और मेंटेनेंस की लागत को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।


▪️डिजिटल इंडिया के 10 साल, पीएम मोदी ने कहा- ये सशक्तीकरण के नए युग की शुरुआत,पीएम मोदी ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट में लिखा, भारत में 5जी की शुरुआत दुनिया में सबसे तेज गति से हुई है। केवल दो वर्ष में 4.81 लाख बेस स्टेशन स्थापित किए गए हैं। हाई-स्पीड इंटरनेट अब शहरी केंद्रों और गलवान, सियाचिन और लद्दाख सहित अग्रिम सैन्य चौकियों तक पहुंच गया है।

▪️भाजपा के 9 प्रदेशाध्यक्ष का ऐलान अगले 2 दिन में, राजीव बिंदल को हिमाचल और महेंद्र भट्‌ट को उत्तराखंड की कमान; राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव जुलाई में संभव

▪️तत्काल काउंटर टिकट कराएं तो साथ ले जाएं आधार कार्ड, 15 जुलाई से यह व्यवस्था ऑनलाइन में भी लागू

▪️जयशंकर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को ‘आर्थिक युद्ध’ बताते हुए कहा कि यह कश्मीर के पर्यटन को तबाह करने और धार्मिक हिंसा भड़काने की साजिश थी।

▪️भारत-पाकिस्तान बीच हुए तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि दोनों देशों के बीच उन्होंने सीजफायर कराया था। अब इस दावे को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सिरे से खारिज कर दिया है।

▪️जयशंकर ने बताया कि वह उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कमरे में मौजूद थे, जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वैंस ने फोन पर बात की थी। उन्होंने साफ कहा कि व्यापार और सीजफायर से जुड़ी कोई बात नहीं हुई थी। भारत ने पाकिस्तान की धमकियों को ठुकराते हुए आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया।

▪️कर्नाटक CM पद पर फिर विवाद, डिप्टी CM शिवकुमार के करीबी MLA का दावा- 100 विधायक साथ; खड़गे बोले- CM बदलने का फैसला आलाकमान करेगा

▪️तेलंगाना केमिकल फैक्ट्री धमाका- मौत का आंकड़ा 36 हुआ, मलबे से 31 शव निकाले गए; तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 5 की मौत

▪️ ‘हमने दिल्ली को दिखा दिया, टाइगर अभी जिंदा है’, राउत बोले- 5 जुलाई को मनाएंगे मराठी विजय दिवस,पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस को पता चल गया होगा कि इनका जिस महाराष्ट्र से पाला पड़ा है, वह चुप नहीं रहता।’

▪️ बिहार में ₹100 करोड़ की सड़क बनाई, पेड़ नहीं काटे, लाइटें भी नहीं लगाईं, लोग बोले- कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है

▪️ राजस्थान के अलवर में सड़कें डूबीं, घरों में पानी, हिमाचल में 4 जगह बादल फटा, प्रयागराज में गंगा-यमुना में बाढ़, बिहार में बिजली गिरने से 5 मौतें

▪️ ‘मस्क को शायद अपनी दुकान करनी पड़ेगी बंद, जाना पड़ेगा घर वापस….’ ट्रंप ने सब्सिडी को लेकर टेस्ला के सीईओ पर साधा निशाना

▪️शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार, दिन के उपरी स्तर से 230 अंक गिरा,मामुली बढ़त के साथ सेंसेक्स निफ्टी कर रहा है कारोबार

=====================================

=====================================