▪️मैराथन, वृक्षारोपण, रक्तदान और हेल्थ चेकअप कैंप ने बढ़ाई आयोजन की गरिमा !
▪️हेल्थ चेकअप कैंप में बीपी, शुगर, ईसीजी, नेत्र जांच सहित दी स्वास्थ्य सेवाएं !

हिसार टाइम्स – इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की हिसार ब्रांच द्वारा सीए दिवस के उपलक्ष्य में ‘कर्तव्य उत्सव’ का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों ने न केवल सीए प्रोफेशन की गरिमा को उजागर किया, बल्कि सामाजिक दायित्वों के निर्वहन का भी उदाहरण प्रस्तुत किया।

ब्रांच चेयरमैन सीए अमन बंसल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6:00 बजे मैराथन से हुई, जिसमें हिसार सहित आसपास के 6–7 जिलों से सैंकड़ों चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एवं युवाओं ने भाग लिया। इसके उपरांत ध्वजारोहण एवं वृक्षारोपण का आयोजन किया गया, जहां सभी सदस्यों ने पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया।


सामाजिक सरोकारों से जुड़े आयोजनों की श्रृंखला में 10:30 बजे रक्तदान शिविर आयोजित किया गया , जिसमें बड़ी संख्या में सीए सदस्यों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। साथ ही सर्वेश हेल्थ सिटी, हिसार द्वारा नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैंप भी लगाया गया। इस शिविर में बीपी, शुगर, ईसीजी, नेत्र परीक्षण एवं अन्य प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच की सुविधाएं उपलब्ध करवाई गईं। शिविर में आए सभी प्रतिभागियों ने सर्वेश हेल्थ सिटी की चिकित्सीय टीम की तत्परता और सेवा भावना की सराहना की तथा भविष्य में भी ऐसे शिविर नियमित आयोजित किए जाने की अपील की।

इस आयोजन में ब्रांच वाइस चेयरमैन सीए अजय गोयल, सेक्रेटरी सीए मुकुल मित्तल, ट्रेजरर,सीए राजेश कुमार, सहित ब्रांच के अनेक वरिष्ठ सदस्य एवं स्वयंसेवक सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को सफलतापूर्वक संचालित किया।
रोटरी सेंट्रल हिसार के सदस्यों ने इस अवसर पर सीए डे और डॉक्टर्स डे की सभी को शुभकामनाएं दीं और आयोजकों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर ब्रांच चेयरमैन सीए अमन बंसल ने कहा, सीए केवल वित्तीय सलाहकार नहीं, बल्कि समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने वाले जागरूक नागरिक हैं। ‘कर्तव्य उत्सव’ का आयोजन इसी सोच को समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचाने का प्रयास है।”
