हिसार टाइम्स – हैदराबाद में हुई एलीट वुमन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिसार के सेक्टर 1-4 की रहने वाली बेटी एवं अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी बूरा ने गोल्ड पंच मारा हैं। स्वीटी ने फाइनल मुकाबले में रेलवे की अलफिया पठान को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।

वहीं, सेमीफाइनल में स्वीटी ने ऑल इंडिया पुलिस की बबीता को भी 5-0 से शिकस्त दी। अब स्वीटी वर्ल्ड, एशियन, कॉमनवेल्थ के लिए होने वाले ट्रायल की तैयारी शुरू करेगी। वर्तमान में स्वीटी बूरा रोहतक स्थित नेशनल बॉक्सिंग एकेडमी में कोच शिलवा और दलबीर के पास अभ्यास कर रही हैं।इस चैंपियनशिप में स्वीटी ने 75 से 80 किलोग्राम भारवर्ग में भाग लेते हुए स्वर्ण पदक जीता हैं। स्वीटी को अर्जुन पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। चैंपियनशिप 27 जून से 1 जुलाई तक चली। स्वीटी बूरा ने 2023 में विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक,2022 में एशिया चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक,2021 में एशिया चैंपियनशिप में कांस्य पदक।2015 में एशिया चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है !





