हिसार टाइम्स – डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में रोटरी सेंट्रल हिसार द्वारा एक गरिमामय कार्यक्रम आयोजित कर सेवा-संवेदनशीलता और निस्वार्थ भाव से जनकल्याण में जुटे डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य चिकित्सा क्षेत्र में समर्पित भाव से कार्यरत डॉक्टरों के योगदान को पहचान देना था।

इस अवसर पर रोटरी प्रेसिडेंट सुनील मलिक, सेक्रेटरी रवि मेहता, प्रोजेक्ट चेयरमैन संजीव खुराना एवं को चेयरमैन प्रोजेक्ट विनोद आहूजा अपनी संपूर्ण टीम के साथ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सर्वेश हेल्थ सिटी के चेयरमैन व वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. उमेश कालरा व उनकी धर्मपत्नी और जानी-मानी गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. सरिता कालरा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

इसके बाद ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. परसून कामरा, सीटीवीएस सर्जन डॉ बिक्रम केसरी मोहंती, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अभिषेक गुप्ता, नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ विजय घोडेला, गैस्ट्रोएंटरोलॉजीसट डॉ. अभिषेक सैनी, ईएनटी डॉ विवेक डूडेजा,डॉ दिव्या गोयल,डॉ बागड़ी को सम्मानित किया गया, जिन्होंने समाज के विभिन्न वर्गों की सेवा में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

प्रोजेक्ट चेयरमैन संजीव खुराना ने अपने संबोधन में कहा, “डॉक्टर्स डे एक ऐसा दिन है जब हम उन मसीहाओं का आभार व्यक्त करते हैं जो हर दिन अपनी व्यक्तिगत सुविधा से ऊपर उठकर मानवता की सेवा में जुटे रहते हैं। आज उनका सम्मान करके रोटरी परिवार को गर्व की अनुभूति हो रही है।”

कार्यक्रम में सभी डॉक्टरों को सम्मान-पत्र, पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिह्न भेंट किए गए। रोटरी सदस्यों और डॉक्टर्स ने परस्पर संवाद कर समाज सेवा में मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई।