हिसार टाइम्स – शुक्रवार देर रात पब्लिक हेल्थ के बरसाती पानी डिस्पोजल की इनपुट लाइन लीकेज हो गई, इस लाइन से निकलने वाला पानी सेक्टर 13 के एक दर्जन से अधिक घरों के पीछे के दीवारों तक पहुंच गया, सेक्टर 13 निवासी सत्यवान शिवांश ने बताया रात के समय घरों की दीवारो तक तीन-तीन फीट पानी भर गया, लोग एकत्रित होकर डिस्पोजल पर पहुंचे तो पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों ने कहा लाइन लीकेज का कारण दिक्कत आई है !