हिसार टाइम्स – हरियाणा के सोनीपत में एक निजी स्कूल की बस के ड्राइवर ने नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म किया। छात्रा को वह रोजाना स्कूल लाता और ले जाता था। एक दिन उसने सभी बच्चों को उतारने के बाद छात्रा को बस में ही रोक लिया और अपनी हवस का शिकार बनाया। डर में छात्रा कई दिन तक यह बात छुपाए रही। आरोप है कि ड्राइवर ने दोबारा फिर डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया। इससे छात्रा इतनी डर गई कि स्कूल जाना तक बंद कर दिया।

परिवार ने जब उसकी यह हालत देखी तो शक हुआ। पूछने पर छात्रा ने ड्राइवर की करतूत बताई। इसके बाद दादी पीड़ित पोती को लेकर थाने पहुंची। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी बस चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। स्टूडेंट का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है। उधर, पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी गांव भटगांव का रहने है। वह विवाहित है, लेकिन उसकी कोई संतान नहीं है। पिता की मृत्यु हो चुकी है, उसके घर में पत्नी और मां साथ रहती है। छात्रा सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली है और इसी क्षेत्र के ही एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 12 में पढ़ती है।

स्कूल घर से काफी दूर है, इसी वजह से परिजनों ने उसके लिए स्कूल बस की व्यवस्था की थी। यह बस स्कूल प्रशासन की ओर से ही चलाई जा रही थी। परिवार ने बेटी को स्कूल आने जाने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए स्कूल प्रिसिंपल से मिलकर फीस भी भरी थी। स्कूल प्रशासन ने भी अपने ट्रांसपोर्टेशन व्यवस्था की खूब तारीफ की थी। परिवार की ओर से सदर थाना पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले छात्रा ने स्कूल की छुट्‌टी कर ली। परिवार ने कारण पूछा तो बताया कि तबीयत ठीक नहीं है। परिवार ने आराम करने की सलाह दी। मगर, अगले कुछ रोज जब छात्रा स्कूल नहीं गई तो उन्हें चिंता हुई। इस पर जब बेटी से पूछा तो वो रोने लगी। पूछने पर बताया कि स्कूल बस के ड्राइवर ने उसके साथ दुष्कर्म किया है।

घटना के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने रोष जताकर सेक्टर-14 स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उप जिला शिक्षा अधिकारी अनिल श्योराण को ज्ञापन देकर प्रशासन से मामले में आरोपी के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही स्कूल की मान्यता रद्द करने व स्कूल प्रबंधन पर भी कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस नेता एवं जिला पार्षद संजय बड़वासनी, ऋतुराज ने कहा कि जहां निजी स्कूल मोटी फीस लेकर अभिभावकों को लूटने का काम कर रहे हैं। वहीं, स्कूलों में सुरक्षा के नाम पर भी खिलवाड़ किया जा रहा है।

सरकार एक ओर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है, दूसरी तरफ बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। आए दिन दुष्कर्म, गुंडागर्दी, हत्या जैसी घटनाएं घटित हो रही हैं।व्यापारियों से बाजार में सरेआम लूट हो रही है। प्रदेश में गुंडाराज हावी हो रहा है। उन्होंने कहा कि निजी स्कूल संचालक बस चालक, परिचालन रखने में लापरवाही बरत रहे हैं। चालक-परिचालन को कम पैसे देकर, बिना जांच पर के बसों पर रखा जा रहा है। इसके कारण अपराधी किस्म के लोग इसका फायदा उठाकर बच्चियों के साथ गलत कार्य कर रहे हैं