हिसार टाइम्स – इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में काफी हलचल रहने वाली है। एक ही दिन में 10 से ज़्यादा फिल्में रिलीज हो रही हैं। इनमें साउथ की करीब 7 से 8 फिल्में शामिल हैं, साथ ही हॉलीवुड फिल्म ‘सुपरमैन’ और दो हिंदी फिल्में ‘मालिक’ और ‘आंखों की गुस्ताखियां’ भी आ रही हैं राजकुमार राव स्टारर ‘मालिक’ और विक्रांत मैसी स्टारर ‘आंखों की गुस्ताखियां’ मुख्य है शुक्रवार को करीब 10-11 फिल्में आ रही हैं।

ज्यादातर फिल्में छोटे या मिड-बजट की हैं, तो ज्यादा एक्साइटमेंट देखने को नहीं मिल रही। अगर हिंदी फिल्मों की बात करें, तो ‘मालिक’ से थोड़ी उम्मीद है। राजकुमार राव को लोग पसंद करते हैं। उनकी पिछली कुछ फिल्में ठीक चली हैं। इस समय इंडस्ट्री में उन्हें लकी मस्कट माना जा रहा है। अगर कंटेंट अच्छा निकला, तो ‘मालिक’ धीरे-धीरे अपना नाम बना सकती है। वहीं ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की ज्यादा चर्चा नहीं है। यह एक छोटी बजट की फिल्म है पर कई बार ऐसी फिल्में भी लोगों को पसंद आ जाती हैं। अगर इसकी कहानी ऑडियंस से जुड़ गई तो इसको फायदा मिलेगा