हिसार टाइम्स – हिसार में शनिवार को खाना बनाते समय एक घर में रसोई गैस सिलेंडर फट गया। इससे जोरदार धमाका हुआ, और घर की छत उड़ गई। हालांकि, धमाका होने से पहले ही परिवार घर से निकल गया था, जिससे बड़ा जानी नुकसान होने से बच गया।घर के मालिक का कहना है कि सिलेंडर हल्का लीक हो रहा था, जिसके कारण चूल्हे से आग सिलेंडर तक पहुंची।

इस हादसे में आग लगने से घर का सारा सामान बर्बाद हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।मामला हिसार जिले के हांसी क्षेत्र के गांव रामपुरा का है। घर के मालिक बलजीत ने बताया है कि शनिवार दोपहर को वह काम कर घर आया। इसके बाद वह गैस पर सब्जी बनाने लगा। बलजीत का कहना है कि जब उसने गैस चूल्हा जलाया तो देखा कि सिलेंडर लीक हो रहा था।

उसने कहा- मैंने सोचा कि मामूली लीक है, इससे कुछ नहीं होगा, लेकिन थोड़ी ही देर में चूल्हे की आग सिलेंडर के रेगुलेटर तक पहुंच गई। रेगुलेटर में आग लगी देख मैं घबरा गया और तीनों बच्चों को लेकर मैं बाहर की ओर दौड़ा। घबराहट में मैंने आग बुझाने की कोशिश भी नहीं की। बलजीत ने बताया कि बाहर निकलकर दौड़ने के कुछ ही सेकेंड के बाद सिलेंडर फट गया और घर में आग लग गई। सिलेंडर फटने का धमाका भी जोरदार था, जिससे घर की छत ढह गई। इसके बाद आग में घर का सारा सामान जल गया। आग इतनी ज्यादा थी कि छत से 10 फुट ऊंची लपटें उठ रही थीं।

धमाका, आग और धुआं देखकर आसपास के लोग घर के पास आकर जमा हो गए। लोगों ने अपने स्तर पर आग को काबू करने का प्रयास किया। बाल्टियों से पानी डाला, लेकिन आग नहीं बुझी। इसके साथ ही पुलिस और फायर ब्रिगेड को आग की सूचना दी गई।