हिसार टाइम्स – CISCE बोर्ड द्वारा चलाई गई स्वास्थ्य जागरूकता मुहिम के अंतर्गत सेंट कबीर विद्यालय में ‘मीठा नहीं, सेहत चुनो’ विषय पर एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़ते चीनी सेवन और उससे संबंधित रोगों जैसे मधुमेह व मोटापे पर प्रभावशाली प्रस्तुति दी।
इसके अतिरिक्त, ‘शुगर कंट्रोल तो हेल्थ कंट्रोल’ गतिविधि के अंतर्गत छात्रों को सीमित चीनी सेवन का संदेश दिया गया किया।

प्रधानाचार्या श्रीमती नीरू महतानी ने बताया कि विद्यालय में एक शुगर बोर्ड भी स्थापित किया गया है, जिसके माध्यम से विभिन्न खाद्य पदार्थों में मौजूद चीनी की मात्रा की जानकारी देकर छात्रों को जागरूक किया गया है उन्होंने बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने का भी संदेश दिया । विद्यालय संरक्षिका श्रीमती सविता सिंह ने कहा , हमें मीठे के अत्यधिक सेवन से बचना चाहिए और स्वस्थ समाज के प्रति समर्पित रहना चाहिए।
