हिसार टाइम्स – एक रिपोर्ट के अनुसार स्कोडा और फॉक्सवैगन ने भारत में कुल 1,821 वाहनों को रिकॉल करने का निर्णय लिया है, क्योंकि इन कंपनियों के पाँच प्रमुख मॉडल्स—स्कोडा कुशाक, स्लाविया, कायाक व फॉक्सवैगन टैगुन, वर्टस—की पिछली सीट बेल्ट में फ्रेम क्रैक या गलत पार्ट्स फिट होने की शिकायतें मिलीं। यह इस वर्ष का दूसरी बार बड़ा रिकॉल अभियान है और इसके तहत प्रभावित वाहन दिसंबर 2021 से मई 2025 के बीच बने सभी यूनिट्स को अधिकृत सर्विस सेंटर में नि:शुल्क जांच व मरम्मत के लिए बुलाया जाएगा ताकि किसी भी संभावित सुरक्षा खतरे से बचा जा सके

