हिसार टाइम्स – कर्नाटक के हावेरी जिले में सब्जी बेचकर जीवनयापन करने वाले शंकरगौड़ा को ₹29 लाख रुपये का GST नोटिस मिला है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। शंकरगौड़ा पिछले चार वर्षों से डिजिटल माध्यम से सब्जी बिक्री कर रहे हैं। उन्होंने किसानों से सब्जियां खरीदकर बाजार में बेचीं और ग्राहकों ने अधिकतर भुगतान UPI के ज़रिये किया। कुल ₹1.63 करोड़ के लेन-देन के आधार पर विभाग ने नोटिस भेजा है।

शंकरगौड़ा का कहना है कि वह केवल सब्जियां बेचते हैं, जिन पर कोई GST नहीं है। साथ ही वे नियमित रूप से अपना आयकर रिटर्न भी दाखिल करते हैं। इसके बावजूद उन्हें नोटिस मिलने से वे बेहद परेशान हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अब क्षेत्र के छोटे व्यापारी डिजिटल लेन-देन से घबराने लगे हैं और दोबारा नकद भुगतान की ओर लौट रहे हैं।

विभागीय सूत्रों के अनुसार, यह नोटिस ऑटोमैटिक डेटा एनालिसिस के आधार पर भेजा गया है, जिसमें UPI ट्रांजैक्शन की राशि को व्यावसायिक टर्नओवर माना गया। हालांकि, अभी तक स्पष्ट नहीं है कि इस मामले में शंकरगौड़ा को राहत मिलेगी या नहीं