हरियाणा की मुख्य खबरो पर एक नजर….
▪️दूषित पानी बना जानलेवा: गांव में 6 की मौत, 35 अस्पताल में भर्ती
हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के सूरा गांव मे दूषित पानी के कारण पिछले एक महीने में छह लोगों की मौत हो गई और 35 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पानी के स्रोतों की निरीक्षण और अवैध कनेक्शन हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है, और एक टीम द्वारा इसके संबंध में माकूल जांच भी की जा रही है । गांव में दूषित पानी पीने से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है और 35 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं। मामले ने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया है। क्षेत्र में चिकित्सा टीमें तैनात कर दी गई हैं और जल स्रोतों की जांच शुरू हो गई है। ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है।

▪️रोहतक की युवती का जबरन धर्मांतरण,मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान हिरासत में
रोहतक की एक युवती के जबरन धर्म परिवर्तन मामले में मुख्य आरोपी अब्दुल रहमान को पुलिस ने उसके घर से दस्तयाब किया। जांच में पता चला कि युवती ने जुनैद नाम के युवक से निकाह किया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और धर्मांतरण नेटवर्क की पड़ताल की जा रही है।

▪️ पानीपत एसपी कार्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने युवक को मारा थप्पड़, हंगामा
पानीपत में एसपी कार्यालय के बाहर एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने युवक को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। देखते ही देखते वहां हंगामा हो गया। मामला महिला की शिकायत से जुड़ा बताया जा रहा है। मौके पर पुलिस कर्मियों ने बीच-बचाव कर स्थिति को नियंत्रित किया।

▪️जींद: ASI ने दिखाई वर्दी की धौंस, दो भाइयों से मारपीट, थाने में खुलवाए कपड़े
जींद जिले में एक ASI पर दो भाइयों से मारपीट करने और थाने में उनके कपड़े उतरवाने का आरोप लगा है। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी ने वर्दी का दुरुपयोग कर उन्हें बेइज्जत किया। मामले की जांच के बाद ASI को सस्पेंड कर दिया गया है और विभागीय जांच जारी है।

▪️हरियाणा मानसून लाइव
प्रदेश के सभी 22 जिलों में बारिश होने का अनुमान है, जिनमें 12 जिलों में 75–100% बारिश की संभावना, और तीन जिलों में येलो अलर्ट जारी। मानसून अब तक सामान्य से 20% अधिक सक्रिय रहा, जिसके कारण कृषि और आवागमन प्रभावित हुए हैं ।

▪️फतेहाबाद में कांवड़िए की मौत
मुजफ्फरनगर जा रहे कांवड़िए की ब्रेक फेल होने पर गाड़ी की टक्कर से मौत, एक अन्य घायल, परिवार ने हादसे को साजिश भी बताया ।
▪️भिवानी में फसल बीमा घोटाला
किसानों ने क्लेम पेमेंट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सचिवालय के बाहर धरने पर बैठकर ₹350 करोड़ के फसल बीमा मुआवजे की सही जांच की मांग की ।

▪️रिटौली (रोहतक) हत्याकांड का खुलासा
जून में हुई अनिल की हत्या का मामला: पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक हुड्डा और दूसरा स्थानीय गिरोह से जुड़ा बताया जा रहा है ।गुरुग्राम में सरकारी वाहन चोरी का मामला
पुलिस ने ‘GOVT OF HARYANA’ अंकित अतिरिक्त कमिश्नर की गाड़ी के चालक को गिरफ्तार किया, जिसने वाहन से ₹11 लाख की चोरी की थी ।

▪️हरियाणा सरकार ने BJP सांसद के बेटे विकास बराला को AG नियुक्त किया
हरियाणा सरकार ने विवादास्पद रूप से बीजेपी सांसद के पुत्र विकास बराला को असिस्टेंट एडवोकेट जनरल (AG) नियुक्त किया, जबकि उन पर छेड़छाड़ और किडनैपिंग के आधिकारिक मामले पहले से थे। इस कदम के चलते राज्य में राजनीति और न्याय व्यवस्था में तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है और उनकी अगली सुनवाई 2 अगस्त को निर्धारित है ।

▪️हरियाणा में HCS अधिकारी की नियुक्ति पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति
राज्य सरकार द्वारा एक जूनियर HCS अधिकारी को स्टेट लेजिस्लेटिव असेंबली का सचिव नियुक्त करने के निर्णय पर कांग्रेस ने तीखी आपत्ति जताई है। उन्होंने गवर्नर को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि वरिष्ठ IAS अधिकारियों को इस भूमिका में शामिल करना ज्यादा उचित होता ।

▪️हरियाणा में पिकअप–ट्रक टकराव में कांवड़िए की मौत, 12 घायल
हरिद्वार से लौट रहे कांवड़ यात्रा के दौरान एक पिकअप वाहन और ट्रक की टक्कर में दो कांवड़िए की मौत, और 12 अन्य यात्री घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने दुर्घटना के बाद जांच शुरू कर दी है ।

▪️सोनीपत में 12वीं की छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
सोनीपत जिले में एक छात्रा ने सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद घर जाकर दुष्कर्म का आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया गया है

▪️HTET 2025: एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड
हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने इसे अपनी आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर उपलब्ध कराया है। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, वे अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर लॉगिन कर सकते हैं।

▪️HTET 2025 की परीक्षा 27 और 28 जुलाई को आयोजित की जाएगी। परीक्षा तीन स्तरों पर होगी—PRT (Level-1), TGT (Level-2) और PGT (Level-3)। एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र, रिपोर्टिंग टाइम और अन्य निर्देश साफ-साफ दिए गए हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा में शामिल होने से पहले एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट और ID प्रूफ जरूर साथ रखें।

