नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटाफट !
————————————————————————–
हिसार टाइम्स – कांवड़ यात्रा पर गया हिसार के हांसी उपमंडल के उमरा गांव का 18 वर्षीय युवक दीपक मौत की खाई में समा गया। रविवार रात वह उत्तरकाशी के पास गंगनानी क्षेत्र में 1100 फीट गहरी खाई में गिर गया था। दो दिन की कड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार दोपहर को उसका शव बरामद हुआ, जिसे बुधवार को गांव लाकर अंतिम संस्कार किया गया।

दीपक इस बार अपने मामा के बेटों के साथ गोमुख से डाक कांवड़ लाने गया था। वापसी में जब सभी कांवड़िए गंगनानी के पास नागदेवता मंदिर मार्ग से गुजर रहे थे, तो सड़क पर भारी भीड़ और अंधेरे की वजह से पैर फिसल गया। दीपक की चीख भीड़ में दब गई और वह आंखों से ओझल हो गया।
हादसे के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और दो दिनों तक तलाशी अभियान चलाया। मंगलवार दोपहर करीब 1100 फीट गहराई में उसका शव बरामद हुआ। शव की हालत देखकर गांव में मातम फैल गया।

दीपक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और ई-रिक्शा चलाकर परिवार की मदद करता था। उसके पिता मजदूरी करते हैं। बेटे की मौत की खबर सुनकर मां बेसुध हो गई, और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। उसके शव को बुधवार को गांव में लाया जाएगा। जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।
गांव में गम और गुस्सा: “व्यवस्था होती तो बच सकता था दीपक”
गांववालों का कहना है कि हर साल हजारों कांवड़िए इस मार्ग से गुजरते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से पर्याप्त रोशनी, बैरिकेडिंग और गाइडेंस की व्यवस्था नहीं की जाती। अगर वहां सुरक्षा के उचित इंतजाम होते, तो शायद दीपक की जान बचाई जा सकती थी।


▪️CET परीक्षा के लिए छात्रों को अब तक नहीं मिले एडमिट कार्ड, परीक्षा केंद्र तक पहुंचना भी बना चुनौती
हिसार में CET 2025 की परीक्षा को लेकर छात्रों में भारी चिंता का माहौल है। परीक्षा 26 और 27 जुलाई को प्रस्तावित है, लेकिन कई छात्रों को अब तक एडमिट कार्ड नहीं मिल सके हैं। इसके अलावा जिन छात्रों को कार्ड मिले हैं, उन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में भी दिक्कत आ रही है। कुछ छात्रों के परीक्षा केंद्र उनके घर से 200 किलोमीटर दूर बताए जा रहे हैं।

▪️उकलाना में विकास कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल, पंचकूला से आई टीम ने की जांच
हिसार जिले के उकलाना में चल रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद पंचकूला से विशेष टीम मंगलवार को उकलाना पहुंची और सड़कों, स्वागत द्वार व अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। टीम ने अप्रोच रोड, मटेरियल और सैंपल्स की जांच की और मौके से कुछ नमूने भी लिए। सूत्रों के अनुसार यदि जांच में अनियमितता पाई गई तो संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

▪️दहेज के लिए दिल्ली में हिसार की बेटी से मारपीट, ससुराल वालों पर केस
नरनौंद की रहने वाली इंदू ने दिल्ली के नजफगढ़ थाना क्षेत्र में अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया है। इंदू की शादी जनवरी 2024 में धीरज दहिया के साथ हुई थी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ महीनों बाद ही उससे पांच लाख रुपये और एक गाड़ी की मांग की जाने लगी। जब उसने इनकार किया तो ससुराल वालों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

▪️बाइक पर मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने पर 22,500 रुपये का चालान, युवक चौंका
हिसार के हांसी क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस ने एक युवक की बाइक का चालान काटकर सबको चौंका दिया। युवक ने अपनी बाइक में गैरकानूनी रूप से तेज आवाज वाला साइलेंसर लगवा रखा था और जरूरी दस्तावेज भी नहीं थे। पुलिस ने कुल 22,500 रुपये का चालान काटा। ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बताया कि साइलेंसर बदलना न केवल अवैध है बल्कि ध्वनि प्रदूषण भी फैलाता है। उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे वाहनों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

▪️हिसार में बेटे ने पिता और बड़े भाई पर किया हमला, घरेलू विवाद बना कारण
नरनौंद क्षेत्र के कोथ कलां गांव में पारिवारिक विवाद उस समय हिंसक हो गया जब एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने पिता और बड़े भाई पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी युवक की पत्नी से कहासुनी के बाद मामला इतना बढ़ गया कि उसने यह कदम उठा लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों के अनुसार परिवार में पहले से तनाव था।

▪️खाद, पानी और बिजली की समस्याओं को लेकर किसानों का प्रदर्शन, डीएपी की कालाबाजारी का आरोप
हिसार जिले के अग्रोहा ब्लॉक में किसानों ने BDPO कार्यालय के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व किसान संघर्ष समिति ने किया। किसानों ने कहा कि क्षेत्र में खाद, पानी और बिजली की भारी कमी है और डीएपी खाद की कालाबाजारी खुलेआम हो रही है। किसानों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन तेज किया जाएगा। किसानों की प्रमुख मांगों में पारदर्शी वितरण प्रणाली और नियमित आपूर्ति शामिल है।











=====================================

=====================================














