हिसार टाइम्स – हिसार पटेल नगर निवासी फर्नीचर का काम करने वाले रवि को अगवा कर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने से सनसनी फैल गई। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। रवि शुक्रवार को अचानक लापता हो गया था। वह शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों को उसकी चिंता सताने लगी। उसकी मां बबली ने सिविल लाइन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

इसके बाद किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर रवि को छोड़ने के बदले पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी। इसके बाद पीड़ित की मां ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई।सीआईए स्टाफ के एसआई सुरेंद्र के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने सादी वर्दी में एक पुलिसकर्मी को एक लाख रुपये के साथ राजस्थान के राजगढ़ में आरोपी के पास भेजा और पहले से ही मौके पर घेराबंदी कर दी।

जैसे ही आरोपी पैसे लेने पहुंचा, पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि अपहरण में तीन अन्य लोग भी शामिल हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने राजस्थान के राजगढ़ में छापा मारकर तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजगढ़ निवासी मोहम्मद इस्लाम, आजाद नगर निवासी नसीब, कृष्णा नगर निवासी लक्की उर्फ पहाड़ी और विपुल उर्फ शिवा के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक गाड़ी भी बरामद की है। एसआई सुरेंद्र ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा। रवि को सुरक्षित बरामद कर लिया है।