नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटाफट !
————————————————————————–
हिसार टाइम्स -हिसार के फर्नीचर व्यापारी को पहले अगवा कर पांच लाख रुपये मांगे व्यापारी ने बताया की जब मैंने कहा ज्यादा हैं तो आरोपी बोले कि एक लाख रुपये तो देने पड़ेंगे। यह खुलासा बदमाशों के चंगुल से निकले पटेल नगर निवासी रवि ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब साढ़े 5 बजे वह अपने बेटे के साथ सब्जी मंडी से आ रहा था। उसी दौरान मेरे सामने एक स्विफ्ट गाड़ी आकर रुकी। गाड़ी में बैठे व्यक्ति ने मुझसे कहा कि उससे मुझसे कुछ काम है। एक बार गाड़ी में बैठ जाओ। इस पर मैंने अपने लड़के को पास में एक दुकान में बैठा दिया।

इसके बाद जैसे ही मैं कार में बैठा तो उन्होंने गाड़ी चला दी।उन्हें टोका तो उन्होंने कहा कि चुपचाप गाड़ी में बैठे रहो। आरोपी मुझे राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले में कहीं जंगल में ले गए। उन्होंने मुझसे 5 लाख रुपये मांगे तो मैंने असमर्थता जाहिर कर दी। आरोपियों ने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि तुम्हारे पास खूब पैसा है। इस पर मैंने कहा कि आपको गलत जानकारी मिली है। यह सुनकर आरोपियों ने कहा कि कम से कम एक लाख रुपये देने पड़ेंगे। इस पर मैंने घर वालों को फोन कर एक लाख रुपये भिजवाने की बात कही।

इसके बाद आरोपियों ने अपने में से एक व्यक्ति को यह राशि लेने के लिए भेज दिया लेकिन उसे पुलिस वालों ने पकड़ लिया। यह बात अन्य आरोपियों को भी पता चल गई थी। मगर किसी तरह से उन्हें यह विश्वास दिलवाया गया कि उनके व्यक्ति को पैसे मिल गए हैं और वह सुरक्षित है। इसके बाद आरोपियों ने उसे छोड़ दिया। वहीं पीएलए चौकी के प्रभारी एएसआई सुभाष ने बताया कि आरोपियों को रिमांड पर लिया है। उन्हें 30 जुलाई को न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस मामले का कोई मास्टरमाइंड भी है। उसकी गिरफ्तारी के लिए आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को पुलिस ने रविवार को अदालत में पेश किया, जहां से सभी को 29 जुलाई तक रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस अब इन्हें 30 जुलाई को अदालत में पेश करेगी। उधर, पुलिस ने अपहरण में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी बरामद कर लिया है।


▪️शांति नगर हनुमान मंदिर को मिला तोड़फोड़ का नोटिस
शहर के शांति नगर इलाके में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर को नगर निगम द्वारा अवैध निर्माण करार देते हुए तोड़ने का नोटिस दिया गया है। इससे स्थानीय श्रद्धालु और निवासी बेहद नाराज हैं। उनका कहना है कि यह मंदिर वर्षों से वहां स्थापित है और इसका भावनात्मक महत्व है। नगर निगम का तर्क है कि यह भूमि सरकारी है और मास्टर प्लान में इसके लिए कोई प्रावधान नहीं है। अब दोनों पक्षों के बीच टकराव की स्थिति बन रही है और मामला गरमाता जा रहा है।

▪️बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखे जैसी आवाज, ₹31,000 का चालान
हिसार के हांसी में यातायात पुलिस ने अग्रसेन चौक के पास रूटीन चेकिंग के दौरान एक बाइक चालक को रोका। जांच में यह पाया गया कि उसकी बुलेट मोटरसाइकिल में ऐसा मॉडिफाइड साइलेंसर लगा था, जिससे पटाखों जैसी तेज आवाज निकल रही थी, युवक को अपनी बुलेट बाइक से पटाखे जैसी आवाज निकालने पर ₹31,000 का भारी चालान भुगतना पड़ा। यातायात पुलिस ने बाइक को जब्त करते हुए चालान काटा। यह कार्रवाई शांति भंग और ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ अभियान के तहत की गई। पुलिस का कहना है कि बाइक में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाया गया था जो कानफाड़ू आवाज कर रहा था। अब इस तरह की गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी और नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

▪️एक माह से लापता लड़की का नहीं मिला सुराग, ग्रामीणों में रोष
हिसार जिले के उकलाना क्षेत्र से 16 वर्षीय लड़की लापता बताई गई थी। परिजनों ने उकलाना पुलिस को आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, एक गांव से एक नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है, जिसे अब एक महीना बीत चुका है, लेकिन पुलिस के हाथ अब तक कोई ठोस सुराग नहीं लगा है। परिवार लगातार थाने के चक्कर काट रहा है, लेकिन पुलिस की कार्रवाई सिर्फ कागजों तक ही सीमित नजर आ रही है। इससे नाराज होकर गांववालों ने प्रशासन के प्रति नाराजगी जाहिर की और विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।

▪️CET परीक्षा का परिणाम आने में लग सकते हैं 30 दिन, चेयरमैन ने की पुष्टि
हरियाणा में आयोजित कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) का परिणाम जल्द आने की उम्मीद लगाए लाखों छात्रों को झटका लगा है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा है कि परीक्षा परिणाम जारी होने में अभी तकरीबन 30 दिन का समय लग सकता है। परिणाम प्रक्रिया में तकनीकी सत्यापन, ओएमआर शीट्स की स्कैनिंग और मेरिट के निर्धारण में समय लग रहा है। आयोग का दावा है कि इस बार परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष होगी, इसलिए छात्रों से धैर्य बनाए रखने की अपील की गई है। इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था।

▪️तिरुपति धाम में भव्य रूप से झूला उत्सव शुरू, गूंजे संकीर्तन
हिसार के प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी धाम मंदिर में श्रावण मास के उपलक्ष्य में झूला उत्सव का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया और भगवान को विशेष पोशाक पहनाई गई। झूले पर विराजमान बालाजी के दर्शन के लिए सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने संकीर्तन और भजन कीर्तन में हिस्सा लिया और प्रसाद ग्रहण किया। आयोजकों के अनुसार यह उत्सव हर वर्ष पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया जाता है। सुरक्षा और व्यवस्थाओं के लिए स्वयंसेवक और प्रशासन मुस्तैद रहा। श्रद्धालुओं ने उत्सव को दिव्य और मनोहारी बताया।

▪️CET परीक्षार्थियों और यात्रियों के लिए विशेष बस सेवाएं, रही बेहतर व्यवस्था
हिसार में आयोजित CET परीक्षा के दौरान आवागमन की चुनौती को देखते हुए प्रशासन ने विशेष बस सेवाएं चलाईं। परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए रोडवेज ने अतिरिक्त बसें संचालित कीं। बस अड्डे, रेलवे स्टेशन और परीक्षा केंद्रों पर पुलिस व स्वयंसेवकों की सहायता ली गई। प्रशासन ने छाया, पेयजल और पूछताछ केंद्रों की भी व्यवस्था की। यात्रियों और परीक्षार्थियों ने प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की और बताया कि उन्हें बहुत राहत मिली। दो दिन चली यह व्यवस्था अनुशासित और सफल रही।

▪️शहर में विकास कार्यों की रफ्तार बेहद धीमी, लोगों में नाराजगी
हिसार शहर के आंबेडकर चौक, पटेल चौक और सामुदायिक भवन जैसे कई क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्य बेहद धीमी गति से चल रहे हैं। ये कार्य पिछले कई महीनों से अधूरे पड़े हैं, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह गड्ढे, अधूरी सड़कें और निर्माण सामग्री का अंबार लोगों के लिए दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। क्षेत्रीय पार्षदों और निवासियों ने नगर निगम और संबंधित ठेकेदारों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं प्रशासन ने कार्य में देरी के लिए फंड की मंजूरी और मौसम को जिम्मेदार बताया है। लोगों ने जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने की मांग की है।

▪️संगठन को मजबूत करने पर फोकस : लोहान
इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के राष्ट्रीय संगठन सचिव उमेद लोहान ने रविवार को नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के लिए जोन प्रभारियों की सूची जारी की। यह नियुक्तियां संगठनात्मक मजबूती और आगामी रणनीति को देखते हुए की गई हैं। लोहान ने कहा कि सभी जोन प्रभारियों को संगठन को मजबूत करने, कार्यकर्ताओं से संपर्क बनाए रखने का जिम्मा सौंपा गया है।










=====================================

=====================================















