नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटाफट !
————————————————————————–
▪️हिसार शहर के कृष्णा नगर रिहायशी इलाके में अवैध गैस गोदाम पर CM फ्लाइंग टीम ने मारी रेड
▪️छापेमारी में 106 गैस सिलेंडर, दो वाहन, गैस मोटर और इलेक्ट्रिक कांटे बरामद
▪️गोदाम मालिक और ड्राइवर के खिलाफ अर्बन एस्टेट थाना में FIR दर्ज
हिसार टाइम्स – हरियाणा में अवैध गैस कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत CM फ्लाइंग हिसार रेंज की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने हिसार शहर के कृष्णा नगर इलाके में एक रिहायशी क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे गैस सिलेंडर भंडारण गोदाम पर छापेमारी की। यह कार्रवाई हिसार रेंज की इंचार्ज सुनैना के नेतृत्व में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के सहयोग से की गई।

सूचना के अनुसार, गांव बगला निवासी संदीप कुमार द्वारा शहर के बीचोबीच गैस सिलेंडरों का अवैध भंडारण किया जा रहा था। इस इनपुट पर एक संयुक्त टीम ने पहले कृष्णा नगर क्षेत्र में एक वाहन को रोका, जिसमें 29 खाली सिलेंडर बरामद हुए। पूछताछ के दौरान वाहन चालक अजय, निवासी राजस्थान, ने बताया कि सिलेंडर संदीप कुमार के हैं।

इसके बाद टीम संदीप को साथ लेकर गोदाम तक पहुंची, जहां एक अन्य वाहन से 29 और खाली सिलेंडर बरामद किए गए। गोदाम की तलाशी में कुल 44 भरे हुए गैस सिलेंडर, दो मोटर, दो इलेक्ट्रिक कांटे और सिलेंडर भरने का अन्य सामान बरामद हुआ। मौके पर मौजूद लोगों से जब दस्तावेज मांगे गए, तो न तो वाहन चालक और न ही गोदाम मालिक कोई वैध दस्तावेज दिखा सके।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अर्बन एस्टेट थाना पुलिस को बुलाया गया। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक कृष्ण कुमार की शिकायत पर पुलिस ने संदीप कुमार और अजय के खिलाफ कानून की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।


▪️पटवारी रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार
हिसार टाइम्स – हिसार में सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। पटवारी मंगत राम को ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए ऑटो मार्केट के पास रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। शिकायतकर्ता ने जमीन के रिकॉर्ड अपडेट कराने के लिए पैसे मांगे जाने की सूचना ACB को दी थी। छापेमारी के बाद आरोपी को पकड़कर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

▪️सेक्टर‑14 में प्रॉपर्टी डीलर के घर दिनदहाड़े चोरी
हिसार टाइम्स – हिसार शहर के सेक्टर‑14 में दिनदहाड़े चोरी की वारदात से सनसनी फैल गई। चोरों ने घर की अलमारी तोड़कर लाखों रुपये के गहने और नकदी उड़ा दी। स्थानीय निवासियों ने बताया कि इलाके में दिन में भी पुलिस गश्त नजर नहीं आती। पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है।

▪️एडवोकेट रजत कल्सन को एक दिन की पुलिस रिमांड
हिसार टाइम्स – हिसार की अदालत ने चर्चित वकील रजत कल्सन को आज एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा। पुलिस ने कोर्ट में बताया कि जांच के लिए रिमांड आवश्यक है। मामले की अगली सुनवाई कल होगी।

▪️बेटी के जन्मदिन पर सिर्फ इंतजार मिला, मिलने की इजाजत नहीं
हिसार टाइम्स – पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा अपनी बेटी को जन्मदिन पर बधाई नहीं दे सके। दरअसल हरीश मल्होत्रा सोमवार एक अगस्त को अपनी बेटी से उसके जन्मदिन पर मिलना चाहते थे। जेल में बंदियों के मिलने के दिन तय हैं। उनके नाम के अनुसार दिन तय हैं। ज्योति मल्होत्रा से मिलने का दिन मंगलवार तय है। जेल अधिकारियों ने ज्योति के पिता से किसी विशेष तरह की छूट देने से इनकार कर दिया।

▪️ग्रामीणों ने SP से शिकायत, तीन बार चोरी फिर भी पुलिस चुप
हिसार टाइम्स – हिसार जिले के एक गांव में बीते दो हफ्तों में लगातार तीन बार चोरी हुई, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। आज ग्रामीणों का जत्था SP ऑफिस पहुंचा और उन्होंने बताया कि CCTV फुटेज में चोर साफ दिखाई दे रहे हैं, फिर भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।

▪️नारनौंद में ट्रक-बाइक टक्कर, एक की मौत, एक घायल
हिसार टाइम्स – नारनौंद के बुडाना रोड पर देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

▪️दूषित पानी से टाइफाइड और वायरल के मरीज बढ़े
हिसार टाइम्स – लगातार हो रही बारिश के बाद हिसार के कई इलाकों में पानी भर गया और सप्लाई में दूषित पानी आने लगा है। सरकारी अस्पतालों में टाइफाइड और वायरल बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए पानी उबालकर पीने की सलाह दी है।

▪️नरमा सड़ा, धान डूबा – किसानों की मेहनत पर पानी फिरा
हिसार टाइम्स – जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मानसून की तेज बारिश किसानों के लिए आफत बन गई। नरमा की फसल सड़ गई और धान के खेत पानी में डूब गए। कई किसानों ने बताया कि पूरी मेहनत और पूंजी अब बर्बाद हो गई है। प्रशासन ने नुकसान का सर्वे शुरू कर दिया है, लेकिन मुआवजे पर संशय बना हुआ है

▪️मोती नगर में सीवर लाइन डालने के बाद नहीं बनाई सड़क, लोग परेशान
हिसार टाइम्स – पुरानी सब्जी मंडी के पास स्थित मोती नगर में सीवर लाइन डालने के बाद दोबारा से सड़क नहीं बनाई गई जिस कारण से वहां के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मोती नगर निवासी गुलशन, अशोक चावला, पीयूष शर्मा, कृष्ण शर्मा, सतपाल अरोड़ा, अनिल वर्मा आदि ने बताया कि पिछले छह महीने से उनके एरिया में सीवर लाइन का कार्य चल रहा है। लाइन बिछाने के बाद अन्य मकानों में आगे सड़क निर्माण के लिए मिट्टी डाल दी गई लेकिन उनके मकान के आगे मिट्टी नहीं डाली गई। यही नहीं उनके घरों के आगे से मलबे का उठान भी नहीं किया गया है। यह मलबा मोहल्लावासियों के आने-जाने में समस्या का कारण बना हुआ है








=====================================

=====================================















