नोट – नीचे कॉलम में देखें > हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड > आज की बड़ी खबरें फटाफट !
————————————————————————–
हिसार टाइम्स – हिसार की गणेश मार्केट से अग्रवाल मोबाइल शॉप के संचालक सुनील को लेनदेन के मामले में CIA हांसी पुलिस अपने साथ लेकर चली गई,इसका पता चलनें पर गुस्साए दुकानदारों ने मार्केट में दुकानों के शटर गिरा दिए और पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया,सभी मार्केट में इकट्ठा हो गए थे जिसके चलते शाम 6:00 बजे सुनील को छोड़ा गया इसके बाद दुकानों को वापस खोला गया,


मोबाइल विक्रेता कैंप चौक वासी सुनील ने बताया कि करीब 5 साल पुराना लेनदेन का मामला है लेकिन व उसके भाई के साथ है जो दिल्ली में रहता है उससे अलग काम करते हुए मुझे काफी साल बीत चुके हैं सुनील ने बताया की वह घर पर मौजूद था तभी हांसी CIA के कर्मचारी दुकान पर पहुंचे और मुझे कॉल आई मुझे दुकान पर बुलाया तब दुकान पर पहुंचा तो बताया आपके खिलाफ शिकायत है,

मेरे पूछने पर लेनदेन का मामला होना बताया उन्होंने कहा ऐसा कुछ नहीं है और चाहे मेरी बैंक स्टेटमेंट चेक कर लो फिर भी वह मुझे अपने साथ लेकर चले गए और करीब 3 घंटे पूछताछ करके छोड़ा इस दौरान मार्केट के दुकानदार भी पहुंच गए और उन्होंने इसका विरोध किया दुकानदारों को कहना है कि पुलिस को जिससे लेनदेन है उससे पूछताछ करो


▪️हिसार में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव:पायजामे से बांधे गए हाथ, मुंह पर चोट के निशान
हिसार में प्रेम नगर के पीछे रेलवे लाइन पर एक युवक की रेलवे ट्रैक पर डेड बॉडी मिली है। मृतक के हाथ बंधे हुए हैं, वहीं गले में कपड़ा लिपटा हुआ मिला है। सूचना मिलने पर डीएसपी कृष्ण कुमार और SHO जीआरपी विनोद कुमार पहुंचे। फिलहाल मृतक व्यक्ति के पहचान नहीं हो पाई हैजानकारी के अनुसार, जीआरपी को रविवार सुबह 4:30 बजे सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर एक डेड बॉडी पड़ी हुई है।

सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और देखा तो रेलवे ट्रैक पर युवक की डेड बॉडी पड़ी थी। मृतक युवक के हाथ बंधे हुए हैं, और मुंह पर चोट के निशान है। गले में एक कपड़ा बंधा हुआ है। मृतक युवक ने हरे रंग की शर्ट पहनी हुई है। मृतक युवक के पायजामे से उसके हाथ बांधे गए थे उसके बाद उसे जमकर पीटा गया था। वहीं मर्डर करने के बाद उसे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है

▪️ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 17 लाख की ठगी, दो गिरफ्तार
हिसार पुलिस ने ऑनलाइन ट्रेडिंग एप के जरिए लोगों को ₹17 लाख का चूना लगाने वाले गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने निवेश पर बड़े रिटर्न का झांसा देकर रकम हड़प ली थी। साइबर सेल की जांच के बाद मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर आरोपियों को पकड़ा गया। पुलिस ने चेतावनी दी कि बिना प्रमाणित ऐप में निवेश न करें।

▪️नगर निगम ने बारिश के बाद जल निकासी के उपाय तेज किए
हिसार नगर निगम ने पिछले सप्ताह हुई तेज बारिश के बाद शहर में जलभराव दूर करने के लिए कार्रवाई की। मुख्य नालों की सफाई, पंपिंग और अस्थायी पाइपलाइन बिछाई गई। अधिकारियों ने कहा कि अगले मानसून से पहले स्थायी समाधान पर काम होगा।

▪️वाटर टैंक में डूबने से फर्नीचर मिस्त्री की मौत
हिसार में एक फर्नीचर कारीगर की वाटर टैंक में डूबने से मौत हो गई। वह टैंक की मरम्मत करने गया था और फिसलकर गिर गया। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।

▪️23 टन निक्कल चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार
हिसार में कंटेनर से 23 टन निक्कल चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता पाई। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया गया। चोरी किया गया माल लगभग 3 करोड़ रुपये मूल्य का था। पुलिस ने बताया कि गिरोह interstate है और कई राज्यों में सक्रिय रहा है।

▪️चेन स्नेचिंग के इनामी आरोपी को पुलिस ने दबोचा
हिसार पुलिस ने शहर में चेन स्नेचिंग की घटना में शामिल ₹5,000 इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लंबे समय से फरार था और पुलिस उसकी लोकेशन ट्रैक कर रही थी। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश हो रही है।

▪️HAU के छात्रों ने उत्तरी क्षेत्रीय प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) हिसार के विद्यार्थियों ने नॉर्दर्न रीजनल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दूसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में विभिन्न कृषि नवाचार, मॉडल प्रदर्शन और प्रश्नोत्तरी राउंड आयोजित हुए। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को बधाई दी। विजेता टीम ने कहा कि मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन से यह उपलब्धि संभव हुई।

▪️950 छात्रों ने करियर जागरूकता कार्यक्रम में बढ़‑चढ़कर हिस्सा लिया
हिसार जिले में आयोजित करियर अवेयरनेस प्रोग्राम में 950 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। विशेषज्ञों ने इंजीनियरिंग, मेडिकल, एग्जाम प्रेप और नए स्टार्टअप के अवसरों पर मार्गदर्शन दिया। छात्रों को अपने भविष्य के लिए सही दिशा चुनने की प्रेरणा दी गई। अभिभावकों ने भी उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया। जिला शिक्षा अधिकारी ने इसे सफल पहल बताया। छात्रों ने इस आयोजन से नई जानकारी और मोटिवेशन हासिल किया।

▪️आर्यनगर में ब्लॉक स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (जीजीएसएसएस) आर्यनगर में शनिवार को ब्लॉक स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक मूल्यों, नेतृत्व क्षमता और संवाद कौशल की जानकारी दी गई। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल यादव ने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास एवं देशभक्ति की भावना का विकास होता है।








=====================================

=====================================















